पंजाब के फिरोजपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। फिरोजपुर फाजिल्का जी. टी. रोड पर आज सुबह शहीद उधम सिंह कॉलेज नजदीक भयानक सड़क हादसा हो गया।
बताया जा रहा है की यहां एक कैंटर और पिकअप गाड़ी के बीच जबरदस्त टक्कर होने से 8 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 20 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है।
जानकारी के अनुसार कैंटर और पिकअप ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इतना ही नहीं, 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा है। मौके पर एम्बुलेंस, एस.एस.एफ. घटनास्थल पर पहुंच गई है। गांव के लोगों द्वारा सहायदा दी जा रही है और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
पिकअप में काफी लोग सवार… तेज रफ्तार से दौड़ रही थी
हादसे की जांच कर रहे है इंस्पेक्टर जसविंदर सिंह बराड़ ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही रोड सेफ्टी फोर्स (SSF) की टीमें मौके पर पहुंची। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भारी जाम लगाने के बाद पुलिस ने नेशनल हाईवे को खाली करवाया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना को लेकर बताया कि पिकअप में काफी लोग सवार थे और वह तेज रफ्तार से दौड़ रही थी। तभी अचानक गाडी अनियंत्रित हो गई और पीछे से तेज गति से आ रहे कैंटर ने उसमें टक्कर मार दी।

पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि बोलेरो पिकअप में मजदूर सवार थे। वे सभी लोग फिरोजपुर से ग्रामीण क्षेत्र की ओर जा रहे थे। इस दौरान पिकअप अनियंत्रित होकर पीछे से आ रहे कैंटर से टकरा गई। अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने पांच से अधिक लोगों को मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि बोलेरो पिकअप में सवार सभी लोग शादियों में वेटर का काम करते थे।
- IND vs ENG Test Series : तीसरे दिन का खेल समाप्त, इंडिया के खिलाफ इंग्लैंड ने हासिल की 186 रन की बढ़त
- ‘आंगनवाड़ी भर्ती के नाम पर लिए जा रहे पैसे’, मंत्री नागर सिंह चौहान ने लगाए गंभीर आरोप, कांग्रेस ने कही ये बात
- उत्तराखंड में मानसून एक्टिव, आगामी दिनों में भारी बारिश की संभावना
- जिला पुलिस बल आरक्षक भर्ती : लिखित परीक्षा के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी
- CG News : छात्रा से छेड़छाड़, आरोपी शिक्षक निलंबित