बारीपदा : मयूरभंज जिले के करंजिया में पटबिल राजस्व निरीक्षक (आरआई) निरुपमा नाइक से दिनदहाड़े दो हथियारबंद बदमाशों ने बंदूक की नोक पर सोने का हार और नकदी लूट ली।
रिपोर्ट के अनुसार, आरोपियों में से एक सुबह नाइक के कार्यालय में आया था और भूमि पंजीकरण प्रक्रिया के बारे में पूछा था। नाइक ने उसे अधिक जानकारी के लिए करंजिया तहसील कार्यालय जाने की सलाह दी, जिसके बाद वह वहां से चला गया।
दोपहर करीब 12.30 बजे दो नकाबपोश बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार होकर नाइक के कार्यालय में घुसे। उनमें से एक ने नाइक को बंदूक दिखाकर धमकाया और उनसे सोने का हार और बैग से नकदी सौंपने को कहा। नाइक ने जब इसका विरोध किया, तो लुटेरों ने हार छीन लिया और जबरन उनके बैग से 700 रुपये नकद लूट लिए।

इसके बाद वे दोपहिया वाहन पर सवार होकर मौके से फरार हो गए। नाइक की शिकायत के आधार पर करंजिया पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा लुटेरों की पहचान करने, उनका पता लगाने और उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपी दोनों कड़डीहा जंगल के रास्ते से क्योंझर की ओर भाग गए।
- खाकी पर दाग : 4 महीने से लापता बेटी को खोजने के बदले मां से एएसआई ने मांगी रिश्वत, 20 हजार रुपये लेने का आरोप, Video Viral
- नदी में मछली मारने बिछाया था करंट, नहाने गए 2 बच्चों की मौत, छुट्टी मनाने आए थे दोनों
- ‘मृतकों के परिजनों को 10 करोड़ और… आतंकी हमले को लेकर अखिलेश यादव ने की सरकार से मदद देने की मांग
- IPL 2025 DC vs RCB: दिल्ली को हराकर बेंगलुरु ने पॉइंट्स टेबल के टॉप पर जमाया कब्जा, विराट और क्रुणाल ने खेली शानदार पारी
- Kuno में बढ़ा चीतों का कुनबा: चीता निर्वा ने 5 शावकों को दिया जन्म, CM डॉ मोहन ने दी बधाई