Rajasthan News: राजस्थान में (Anti Corruption Bureau – ACB) लगातार भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है. सरकारी ही नहीं, बल्कि निजी संस्थानों में भी फैले भ्रष्टाचार पर शिकंजा कसने के लिए एसीबी रोज़ नए मामलों में कार्रवाई कर रही है.
ताजा मामले में, हनुमानगढ़ जिले में (BEd College Scam) एसीबी ने एक प्राइवेट बीएड कॉलेज के प्रिंसिपल और एक बाबू को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई का नेतृत्व एसीबी के (DIG Rajesh Singh) के निर्देशन में एएसपी (ASP Pawan Meena) और डीएसपी (DSP Naresh Gera) ने किया. एसीबी अधिकारियों ने कहा कि इस मामले में अन्य दोषियों की पहचान के लिए जांच जारी है और आगे भी कार्रवाई की जाएगी.

5000 रुपये रिश्वत लेते पकड़े गए प्रिंसिपल और बाबू
एसीबी की छापेमारी हनुमानगढ़ जिले के (Private BEd College) बाबा मस्तनाथ कॉलेज में हुई, जहां कॉलेज के प्रिंसिपल रामावतार और कंप्यूटर ऑपरेटर करण को 5000 रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया.
रिश्वत के बदले फार्म जमा करने का वादा
सूत्रों के मुताबिक, एक छात्र ने एसीबी को शिकायत दी थी कि कॉलेज में बीएड के फार्म यूनिवर्सिटी में जमा करने के लिए उससे 5000 रुपये की रिश्वत मांगी जा रही थी. जब उसने पैसे देने से इनकार किया, तो उसे धमकी दी गई कि उसका फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा. इस शिकायत के बाद एसीबी की टीम ने मामले की जांच की और आरोप सही पाए जाने पर (ACB Trap Operation) ट्रैप ऑपरेशन को अंजाम दिया.
एसीबी टीम ने ऐसे पकड़ा रंगे हाथ
एसीबी की टीम ने कॉलेज परिसर में जाल बिछाया. जैसे ही प्रिंसिपल रामावतार और ऑपरेटर करण ने छात्र से 5000 रुपये रिश्वत ली, टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. एसीबी ने रिश्वत की पूरी राशि बरामद कर ली है.
आगे की जांच जारी
अब हनुमानगढ़ की एसीबी टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है. साथ ही, उनके अन्य संपर्कों और संपत्तियों की भी जांच की जा रही है. एसीबी टीम यह भी पता लगाने में जुटी है कि क्या कॉलेज में पहले भी इसी तरह से रिश्वतखोरी के मामले सामने आए हैं.
पढ़ें ये खबरें
- MP Morning News: डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जंयती आज, ‘एक देश एक विधान राष्ट्रीय’ कार्यक्रम का आयोजन, CM डॉ मोहन यादव होंगे शामिल
- Bihar Morning 6 July 2025: पटना में सनातन महाकुंभ का आयोजन, कांग्रेस कार्यालय में उप प्रधानमंत्री के पुण्यतिथि पर कार्यक्रम, JDU कार्यालय में बैठक, RJD कार्यालय में पूर्व उपप्रधानमंत्री जगजीवन राम की जयंती समारोह, एक नजर आज के होने वाले बड़े कार्यक्रमों पर…
- CG Weather Update : छत्तीसगढ़ के इन क्षेत्रों में अगले तीन दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जताई संभावना
- एलन मस्क की राजनीति में एंट्री; नई राजनीतिक पार्टी ‘अमेरिका पार्टी’ बनाने का किया ऐलान, अब डोनाल्ड ट्रंप को देंगे सीधी टक्कर
- Darbhanga Muharram : मुहर्रम जुलूस के दौरान बड़ा हादसा, हाई वोल्टेज तार से झंडा टकराया, 50 से अधिक लोग झुलसे