रायपुर। पुलवामा घटना पर नरेंद्र मोदी और इमरान खान के बीच फिक्सिंग वाले कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद के बयानों पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह पलटवार किया है. रमन सिंह ने हरिप्रसाद और कांग्रेस की घटिया मानसिकता कहा है. रमन सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि देश के भीतर आज पीएम नरेन्द्र मोदी का मुकाबला करने वाला कोई नहीं है. पीएम मोदी के राष्ट्रभक्ति, देश के प्रति समर्पण पर सवाल खड़ा नहीं किया जा सकता है.
रमन सिंह ने कहा कि जो कांग्रेस हमेशा समझौते पर चलती रही वो क्या बात करेगी. पाकिस्तान ने जब-जब आंखें दिखाई तब-तब कैसे निर्णय लिए गए यह सब जानते हैं. 26/11 की घटना का जवाब आज तक कांग्रेस नहीं दे सकी है. कांग्रेस सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति करती है. जबकि मोदी देश का सम्मान बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं. पहली बार देश में सेना को फ्री हैंड देने वाला कोई प्रधानमंत्री है तो वह नरेंद्र मोदी है. इस वजह से ही आज पाकिस्तान भीगी बिल्ली बना बैठा है.