लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामन आई है। जहां, एक ससुर ने बेरहमी से अपनी बहू की हत्या कर दी। घर में चाय बनाने को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई और मामला इतना बढ़ा कि ससुर ने बांके से ताबड़तोड़ हमला करके बहू को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी यही नहीं रूका और उसने महिला के शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए और पुलिस का इंतजार करता रहा।

चाय बनाने से मना करने पर बहू की हत्या

यह पूरा मामला जिले के मितौली थाना क्षेत्र के खंजन नगर गांव का है। जहां, शरीफ गाजी ने अपने बहू सिम्मी को बांके से काट डाला और उसके शरीर के कई टुकड़े कर दिए। बताया जा रहा है कि ससुर ने बहू को चाय बनाने के लिए कहा था। ससुर की यह बात सुनते ही बहू ने अभद्र जवाब दिया। जिसे सुनते ही ससुर भड़क गया और बांके से ताबड़तोड़ हमला करके सिम्मी को मौत के घाट उतार दिया। हत्या करने के बाद आरोपी शरीफ गाजी ने खुद प्रधान प्रतिनिधि को फोन किया और पूरी घटना बताई।

READ MORE : मिल्कीपुर में त्रिकोणीय मुकाबला : अखिलेश यादव 3 फरवरी को करेंगे जनसभा, सपा प्रत्याशी के लिए मांगेंगे वोट

पुलिस ने ससुर को किया गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त घर पर केवल ससुर और उसकी बहू थे। आरोपी के दो बेटे गन्ना छीलने के लिए गए थे। वहीं एक एक बेटा सत्तार चीनी मिल गया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी के चार बेटे है। जिनमें से तीन बेटों की शादी हो गई है, जबकि चौथा बेटा मानसिक रुप से कमजोर है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।