दिल्ली. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालक की जांच का सामना कर रहे राबर्ट वाड्रा ने केंद्र सरकार पर जबरदस्त अंदाज में निशाना साधा है।
राबर्ट वाड्रा ने कहा कि जिन लोगों ने देश को लूटा और भाग गए उन लोगों का क्या। वो हमेशा भारत में ही रहेंगे। जब तक वो अपने ऊपर लगे आरोपों से मुक्त नहीं हो जाते हैं तब तक न तो वो इस देश को छोड़ेंगे और ना ही सक्रिय राजनीति का हिस्सा नहीं बनेंगे।
रॉबर्ट वाड्रा इन दोनों मनी लॉन्ड्रिंग, इंग्लैंड में स्थित घर और बीकानेर में जमीन घोटाले में जांच का सामना कर रहे हैं। फिलहाल अदालत ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगी है। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जब फरवरी के पहले हफ्ते में दिल्ली स्थित प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर में पूछताछ हुई थी वो अपनी पत्नी के साथ ईडी दफ्तर पहुंचे थे।