अमृतसर. श्रद्धालुओं के लिए एक विशेष रेलगाड़ी 7 फरवरी को अमृतसर से लुधियाना होते हुए प्रयागराज के लिए रवाना होगी, ताकि वे प्रयागराज की ऐतिहासिक धरती पर महाकुंभ में स्नान कर सकें और फिर अयोध्या धाम जाकर श्री राम लला के दर्शन कर सकें। विश्व सनातन धर्म सभा के अधिकारियों के नेतृत्व में यह रेलगाड़ी अमृतसर से चलेगी और लुधियाना पहुंचेगी।
यहां से ट्रेन श्रद्धालुओं को लेकर प्रयागराज पहुंचेगी, जहां स्नान करने के बाद यह अयोध्या धाम पहुंचेगी। श्री राम जन्मभूमि में भगवान श्री राम के दर्शन करने के बाद ट्रेन वापसी यात्रा के लिए रवाना होगी और 10 फरवरी की सुबह लुधियाना होते हुए अमृतसर पहुंचेगी।
पूर्व कैबिनेट मंत्री और विश्व सनातन धर्म सभा के प्रमुख अश्विनी सेखड़ी तथा लुधियाना से सभा के अशोक मल्होत्रा ने बताया कि पहली बार सभी श्रद्धालुओं के लिए एक विशेष ट्रेन बुक की गई है। इस ट्रेन में 1100 यात्री एसी 3 टियर के 18 डिब्बों में यात्रा कर प्रयागराज की ऐतिहासिक धरती पर महाकुंभ मेले में पहुंचेंगे। वहां स्नान करने के बाद श्रद्धालु श्री राम लला के दर्शन के लिए अयोध्या धाम जाएंगे।
यह विशेष रेलगाड़ी 7 फरवरी को अमृतसर से रवाना होगी और श्रद्धालुओं को जलंधर, फगवाड़ा, लुधियाना, मंडी गोबिंदगढ़, अंबाला और दिल्ली होते हुए प्रयागराज ले जाएगी। 8 फरवरी को सभी श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करेंगे और रात में विशेष ट्रेन उन्हें अयोध्या धाम श्री राम लला के दर्शन के लिए रवाना करेगी। 9 फरवरी को श्रद्धालु अयोध्या धाम में श्री राम लला के दर्शन करेंगे।
9 फरवरी की रात को यह विशेष ट्रेन अमृतसर के लिए रवाना होगी और 10 फरवरी को अमृतसर पहुंचेगी। इस विशेष ट्रेन में खान-पान की सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चे अपने माता-पिता के साथ मुफ्त यात्रा कर सकेंगे।
- Bihar News: जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर ने केंद्रीय बजट को लेकर कह दी यह बड़ी बात
- BUDGET में किसान नौजवान पर मेहरबान, मिडिल क्लास, दलित-आदिवासी महिलाओं का भी रखा ध्यान, चुनावी राज्य दिल्ली, बिहार-असम को भी साधने की कोशिश, यहां समझें पूरा गणित
- भगवा वस्त्र, सिर पर शिवलिंग… उपराष्ट्रपति ने इस तरह लगाई संगम में डुबकी, सीएम योगी भी रहे मौजूद
- Bird Flu Alert in CG : मुख्यमंत्री साय ने बर्ड फ्लू की रोकथाम के लिए कलेक्टरों को दिए निर्देश, राज्य और जिला स्तर पर बनेगा कंट्रोल रूम
- एक तहसील में बैठकर दूसरी तहसील के प्लॉटों की कर दी थी रजिस्ट्री, तहसीलदार को पंजाब सरकार ने किया निलंबित