Union Budget 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबसे बड़ा कोई समर्थक है, तो वह महिलाएं हैं. मोदी सरकार ने अपने इस सबसे बड़े समर्थक समूह को ध्यान में रखते हुए एक नहीं दो तोहफा दिया है.

बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) की महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए एक साथ दो योजनाओं की घोषणा की है. पहली योजना के तहत अगले पांच सालों में 5 लाख SC/ST महिला आन्त्रप्रेन्योर को 5 साल की अवधि के लिए टर्म लोन प्रदान किया जाएगा.

वहीं दूसरी योजना के तहत पहली बार उद्यमिता में कदम रखने वाली 5 लाख SC/ST महिलाओं को अगले पांच सालों में सहायता दी जाएगी. इन कदमों का उद्देश्य महिला आन्त्रप्रेन्योशिप को बढ़ावा देना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है.