भुवनेश्वर. ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन माझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर एक पोस्ट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को 12 लाख रुपये तक की आय पर शून्य आयकर की घोषणा के लिए धन्यवाद दिया.  (Odisha News)

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि “सम्माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी को ₹12 लाख तक जीरो इनकम टैक्स की इस क्रांतिकारी पहल के लिए हार्दिक धन्यवाद. यह दूरदर्शी कदम नागरिकों को सशक्त बनाता है, अर्थव्यवस्था को मजबूत करता है और सभी के लिए बेहतर वित्तीय अवसरों का मार्ग प्रशस्त करता है.” (Odisha News)

बता दें कि आज संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना 8वां केंद्रीय बजट पेश किया. उन्होंने कहा, “मैं यह घोषणा करते हुए खुशी महसूस कर रही हूं कि अब ₹12 लाख तक की आय पर कोई आयकर नहीं लगेगा.”

उन्होंने आगे कहा कि मध्यम वर्ग अर्थव्यवस्था की रीढ़ है. उनके योगदान को स्वीकार करते हुए सरकार ने समय-समय पर कर बोझ को कम करने के लिए कदम उठाए हैं. अब ₹12 लाख तक की आय को कर मुक्त करने की घोषणा मध्यम वर्ग को राहत देने के उद्देश्य से की गई है.