सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर विकास क्षेत्र के कोल्हुआमऊ गांव में सरकारी धन के दुरुपयोग का मामला सामने आया है। ग्राम प्रधान शैलेंद्र कुमार यादव पर एक लाख पंद्रह हजार रुपए की वित्तीय अनियमितता का आरोप सिद्ध होने पर जिलाधिकारी ने उनके सभी वित्तीय और प्रशासनिक अधिकारों को निलंबित कर दिया है। मामला तब सामने आया जब गांव के निवासी मगरू ने अन्य ग्रामीणों के साथ जिलाधिकारी से शिकायत की।

READ MORE : रफ्तार, हादसा और हड़कंपः बस और ट्रक के बीत जोरदार टक्कर, मची चीख-पुकार, 8 की…

पंचायत सचिव से मांगा स्पष्टीकरण

जांच में पाया गया कि बांध निर्माण में एक लाख रुपए और नाली निर्माण में पंद्रह हजार रुपए की अनियमितता की गई। इतना ही नहीं, प्रधान ने रोजगार सेवक के परिवार को अनुचित लाभ पहुंचाया और पंचायत भवन के निर्माण कार्य में भी गड़बड़ी की। दिव्यांग शौचालय के मामले में भी उन्होंने अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन नहीं किया। जिला कृषि अधिकारी की जांच रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी कुमार हर्ष ने प्रधान को कारण बताओ नोटिस जारी किया। जिला पंचायत राज अधिकारी ने तत्कालीन पंचायत सचिव वृजेश कुमार वर्मा से भी स्पष्टीकरण मांगा।

READ MORE : ‘राजनीतिक स्वार्थ वाला बजट…’ Union Budget को लेकर मायावती का बयान, कहा- ’विकसित भारत’ का सपना बहुजनों के हित का भी होना जरूरी

प्रधान के खिलाफ की कार्रवाई

प्रधान के जवाब से संतुष्ट न होने पर उनके अधिकारों को निलंबित कर दिया गया। मामले की अंतिम जांच जिला विद्यालय निरीक्षक और शारदा सहायक खंड 49 के अधिशासी अभियंता को सौंपी गई है, जिन्हें एक माह में रिपोर्ट प्रस्तुत करनी है। प्रारंभिक जांच में प्रधान के अलावा पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक और रोजगार सेवक भी दोषी पाए गए हैं। एडीओ पंचायत रामजी लाल के अनुसार सभी दोषी कर्मचारियों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।