धर्मेंद्र ओझा, भिंड. कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव पर हुए हमले का खंडन किया गया है. उन्होंने खुद इसका खंडन किया है. वहीं हमला करने वालों के नाम संज्ञान होने के बावजूद भी माइनिंग विभाग के अधिकारी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. इस मामले में कांग्रेस जिला अध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा ने संबंधित अधिकारियों की पर सवाल उठाएं हैं.

दरअसल, यह मामला उमरी सदर बाजार का है. जहां कल देर रात कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव चेकिंग के लिए निकले थे. इस दौरान उन्होंने उमरी में रेत से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ा तो रेत माफियाओं ने पत्थरबाजी की थी. ऐसे में अपने बचाव में कलेक्टर के गार्ड ने हवाई फायर किए थे. उसके साथ तीन व्यक्ति भी थे, जिसमें से दो को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

इसे भी पढ़ें- बाल-बाल बचे कलेक्टर: चेकिंग करने निकले तो रेत माफिया ने की फायरिंग, कार में मारी टक्कर

इस मामले में माइनिंग विभाग को बलि का बकरा बनाया गया है. माइनिंग विभाग के अधिकारी संजय धाकड़ ने उमरी थाने में छह अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर करवाई है. जबकि ट्रैक्टर मालिक, दो वसूली करने वाले, एक अन्य शख्स ने घटना को अंजाम दिया गया था. फिर भी माइनिंग विभाग के अधिकारी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया.

घटना के समय जिन गाड़ियों में तोड़फोड़ हुई थी वह गाड़ी रेत माफियाओं की बताई जा रही हैं. इस दौरान कलेक्टर ने उन गाड़ियों के नंबर भी ले लिए थे, जिन पर अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है. घटना को अंजाम देने वाले चार लोगों के नाम कलेक्टर की संज्ञान में होने के बावजूद भी अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर कराई गई है.

हालांकि, कलेक्टर ने मीडिया के सामने कहा कि हमारे साथ घटना घटित नहीं हुई है. घटना तो माइनिंग विभाग के साथ में हुई है. वहीं माइनिंग विभाग के अधिकारी ने कहा कि यदि हमारे साथ में घटना घटित हुई होती तो हम आवश्यक बताते. सूत्रों की मानें तो अगर वरिष्ठ अधिकारी मामले की बारी की से जांच की करें तो मोबाइल की लोकेशन से साफ पता चल जाएगा कि घटना किसके साथ में घटित हुई है.

इधर, माइनिंग विभाग के अधिकारी संजय धाकड़ ने खुले शब्दों में कहा कि हमने अपनी वरिष्ठ अधिकारियों को पूरी बात बता दी. अब देखना यह होगा संबंधित अधिकारी इस मामले को ठंडी बस्ते में डालते हैं या कोई कार्रवाई करेंगे. वैसे तो कलेक्टर का आने-जाने का फुटेज भी सामने आया है.

इस मामले में जिला अध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा ने कहा कि कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने रेत माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं. इस मामले को पुलिस अधीक्षक को भी गंभीरता से लेना चाहिए. जब जिले के अधिकारी ही सुरक्षित नहीं है तो आम लोग कैसे रहेंगे सुरक्षित. कलेक्टर के साथ में फायरिंग होना और पथराव होना इसकी मैं घोर निंदा करता हूं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H