सुधीर सिंह राजपूत, मिर्जापुर. 51 शक्तिपीठों में से एक विंध्यवासिनी देवी धाम से एक बड़ी खबर सामने आई है.
विंध्याचल स्थित प्रसिद्ध मां विंध्यवासिनी मंदिर में श्रृंगार-आरती का समय अब बदला गया है. ऐसा महाकुंभ से आ रहे पलट प्रवाह में उमड़ी भीड़ को देखते हुए किया गया है.

आरती के नए समय सारणी के मुताबिक अब संध्या श्रृंगार-आरती शाम 6.30 से 7.30 बजे होगी. जबकि शयन श्रृंगार-आरती रात 11 से 12 बजे होगी. इसके बाद मंदिर का कपाट बंद हो जाएगा. शनिवार को विंध्य पंडा समाज की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है. समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी ने बताया कि भक्तों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए मां विंध्यवासिनी देवी के आरती के समय बदलाव किया गया है. इससे दर्शनार्थियों को दर्शन के लिए ज्यादा समय मिलेगा.

इसे भी पढ़ें : भगवा वस्त्र, सिर पर शिवलिंग… उपराष्ट्रपति ने इस तरह लगाई संगम में डुबकी, सीएम योगी भी रहे मौजूद

अब तक 31.46 करोड़ लोगों ने किया स्नान

बता दें कि महाकुंभ में देश-दुनिया के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालुओं के आने सिलसिला जारी है. अमृत स्नान के दूसरे दिन मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं का सबसे ज्यादा जनसैलाब उमड़ा. जहां आज शाम 6 बजे तक 6.99 करोड़ लोगों ने स्नान किया था. वहीं शुक्रवार को 1.82 करोड़ लोगों ने स्नान किया. अब तक 31.46 करोड़ लोगों ने स्नान किया है.