Jharkhand: झारखंड सरकार (Jharkhand Government) कॉलेज की छात्राओं (college student) के लिए बड़ा ऐलान किया है. हेमंत सरकार छात्राओं को हर महीने एक हजार रुपये यात्रा भत्ता (Travel Allowance) देने का निर्णय लिया है. इस योजना को नए शैक्षिक सत्र (New Academic Session) से लागू किया जाएगा.
झारखंड सरकार राज्य की महिलाओं और बेटियों के लिए खजाना खोल दिया है. सरकार की महत्वकांक्षी योजना के बाद हेमंत सरकार अब महाविद्यालय और विश्वविद्यालय में पढ़ाई करने वाली छात्राओं को यात्रा भत्ता के रूप में हर महीनें 1 हजार रुपये देने का फैसला लिया है.
सोरेन सरकार पहले से ही महत्वाकांक्षी मईया सम्मान योजना के तहत, 56 लाख से ज्यादा महिलाओं के खाते में 2500 रुपये प्रति महीने आर्थिक सहयोग के रूप में दे रही है. अब सरकार राज्य की बेटियों के लिए एक और बड़ी सौगात देने जा रही है.
इस योजना के तहत कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं को 1000 रुपये प्रति माह यात्रा भत्ता नए शैक्षणिक सत्र से शुरू किया जाएगा. सरकार के इस यात्रा भत्ता का लाभ हर वर्ग की छात्राओं को मिलेगा. सरकार के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग इससे जुड़ी योजना का प्रस्ताव तैयार कर रहा है. झारखंड सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के शैक्षणिक सत्र से इस योजना को लागू करने की तैयारी सरकार कर रही है.
IAS Transfer Breaking News: 68 IAS अधिकारियों का हुआ तबादला, देखें लिस्ट
इतने हजार छात्राओं को मिलेगा लाभ
झारखंड सरकार द्वारा शुरू किए जा रहे यात्रा भत्ता योजना के तहत इसका लाभ कॉलेज में पढ़ाई कर रही स्नातक और स्नातकोत्तर की लगभग 70 से 80 हजार छात्राएं ले सकेंगी. हालांकि, इसका लाभ उन छात्राओं को मिलेगा, जिनकी कक्षाओं में उपस्थित 75 फीसदी या उससे अधिक होगी. इस योजना से छात्राओं का अधिक से अधिक उच्च शिक्षा की ओर अग्रसर हो यह भी एक उद्देश्य है.
बता दें कि प्लस टू के बाद ज्यादातर छात्राएं कॉलेज की दूरी ज्यादा होने की वजह से पढ़ाई नहीं कर पाती हैं. ऐसे में वह पढ़ाई छोड़ देती हैं. छात्राओं के कॉलेज आने-जाने के लिए उन्हें यात्रा भत्ता मिलेगा, जिससे वह अपने आगे की पढ़ाई को जारी रख सकेंगी.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक