अयोध्या. सहनवा गांव के बाहर दलित युवती का शव नाले मे नग्न अवस्था में मिला है. उसके दोनों हाथ पीछे बंधे मिले. कपड़े नाले से थोड़ा दूर पड़े मिले. युवती दो दिन से लापता थी. परिजनों और स्थानीय लोगों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई है. वहीं इस मामले में अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रशासन पर निशाना साध है. साथ ही सरकार से पीड़ित परिवार को 1 करोड़ का मुआवजा देने की मांग की है.

उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि ये बेहद दुःखद खबर है कि अयोध्या के ग्रामसभा सहनवां (सरदार पटेल वार्ड) में 3 दिन से गायब दलित परिवार की बेटी का शव निर्वस्त्र अवस्था में मिला है, उसकी दोनों आंखें फोड़ दी गई हैं उसके साथ अमानवीय व्यवहार हुआ है. प्रशासन ने तीन दिन पहले ही अगर परिवार की सूचना पर ध्यान दिया होता तो बच्ची की जान बचाई जा सकती थी. हम उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करते है कि जो दोषी हैं और जिन पुलिसकर्मियों ने इस मामले में लापरवाही बरती है, उन सबके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए और पीड़ित परिवार को तत्काल 1 करोड़ का मुआवजा दिया जाए.

इसे भी पढ़ें : टूटे पैर, फूटी आखें और प्राइवेट पार्ट में… दरिंदों ने रेप कर युवती को नाले में फेंका, पूरी घटना जानकर दहल उठेगा दिल

जानकारी के मुताबिक परिजनों ने शुक्रवार को अयोध्या थाने में युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई थी. वह रात 10 बजे किसी धार्मिक आयोजन में जाने के लिए निकली थी. लेकिन वह घर वापस नहीं लौटी. परिजनों का आरोप है कि सक्रियता दिखाने की बजाय पुलिस महज खानापूर्ति करती रही.

परिजनों के मुताबिक सुबह युवती के जीजा को उसका शव गांव से आधा किलोमीटर दूर छोटी नहर में मिला. उसने शव मिलने की जानकारी परिवार को दी. परिजनों के मुताबिक, युवती की आंखें निकाल ली गई थीं और उसके शरीर की कई हड्डियां भी टूटी हुई पाई गईं. उन्होंने युवती की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने का संदेह जताया है. परिजनों ने बताया कि युवती का शव निर्वस्त्र अवस्था में मिला था, हाथ-पैर रस्सी से बांधे गए थे और चेहरे व कपाल पर गंभीर चोट के निशान थे. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है.