धर्मेंद्र ओझा, भिंड. मध्य प्रदेश के भिंड जिले से अग्निकांड की खबर सामने आई है. जहां बिस्कुट फैक्ट्री में रविवार सुबह अचानक भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल टीम मौके पर पहुंची. खबर लिखे जाने तक आग बुझाने का काम जारी था.

बता दें कि यह घटना मालनपुर थाना क्षेत्र के प्रिया गोल्ड बिस्कुट फैक्ट्री की है. जहां आग लगने से हड़कंप मच गया. आग की ऊंची-ऊंची लपटें दूर से ही दिखाई दे रही है. काले धुएं के गुब्बारे कई किलोमीटर दूर से ही नजर आ रहे हैं. मौके पर दमकल की चार गाड़ियां मौजूद है. आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.

हालांकि, अभी भी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. फैक्ट्री में आग लगने के चलते भारी नुकसान की संभावना जताई जा रही है. आग तेजी से फैलने के कारण बिस्कुट निर्माण की कई मशीनें और स्टॉक जलकर राख हो सकता है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H