शब्बीर अहमद, भोपाल. गुजरात सड़क हादसे में मध्य प्रदेश के रहने वाले 5 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई. दरअसल, तीर्थयात्रियों से भरी बस 35 फीट खाई में जा गिरी. हादसे में पांच लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया, जबकि 17 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

यह हादसा सापुतारा हिल स्टेशन के पास की है. बताया जा रहा है कि बस में गुना, शिवपुरी और अशोकनगर के तीर्थयात्री सवार थे. सभी महाराष्ट्र के त्र्यंबकेश्वर से गुजरात के द्वारका जा रहे थे. इस दौरान ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और बस क्रैश बैरियर तोड़ते हुए करीब 35 फीट नीचे खाई में जा गिरी.

हादसे की सूचना पर पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से लोगों को रेस्क्यू किया गया. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि मृतकों के शवों को पंचनामा कर पीएम के भिजवाया गया है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H