ज्ञाना चंद्रा, भोपाल. मध्य प्रदेश में MBBS की 2 हजार से अधिक सीटें बढ़ेंगी. प्रदेश में अगले 3 साल में 12 नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे. इन 12 कॉलेज में दो हजार से अधिक सीटें रहेंगी. जबकि 2025-26 में 10 हजार सीटें जुड़ेंगी.

दरअसल, केंद्रीय बजट में अगले 5 साल में MBBS की 75 हजार सीटें बढ़ाने की घोषणा की गई है. इसके अलावा कैंसर रोगियों को डे-केयर सेंटर और 36 दवाओं में छूट दी जाएगी. वहीं अगले तीन साल में नए मेडिकल कॉलेज की बात की जाए तो 2025-26 में राजगढ़, बुधनी, दमोह, सिंगरौली और श्योपुर में मेडिकल कॉलेज खुलेंगे.

इसे भी पढ़ें- इस दिन होगी सीएम मॉनिट की बैठक: सभी कैटेगरी की फाइलों की जानकारी के साथ अधिकारियों रहेंगे मौजूद

2026-27 में मंडला धार, छतरपुर और 2027-28 में उज्जैन, छतरपुर, सीधी और टीकमगढ़ में नए मेडिकल कॉलेज खुलेंगे. हालांकि, वर्तमान में मध्य प्रदेश में 13 ऑटोनॉमस मेडिकल कॉलेज है. जिनमें एमबीबीएस की 2275 और पीजी की 1262 सीटें हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H