संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के वन विहार में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के घायल बाघ छोटा भीम की इलाज के दौरान मौत हो गई है। 2 महीने 3 दिन इलाज चलने के बाद कंजरवेटिव हार्ट फेलियर के कारण बाघ छोटा भीम की मौत हुई है।

बता दें कि बाघ छोटा भीम को 30 नवंबर 2024 को घायल अवस्था में बांधवगढ़ से भोपाल के वन विहार ले जाया गया था। 26 नवंबर को बाघ छोटा भीम बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के खितौली कोर जोन में गले में फंदा लगा मिला था। बांधवगढ़ में चार दिनों तक लगातार चले रेस्क्यू के बाद में प्रबंधन को बाघ छोटा भीम मिला था। NTCA की गाइडलाइन के अनुसार भोपाल के वन विहार में बाघ का अंतिम संस्कार हुआ।

शराबी और दो युवतियों में बीच बाजार झाड़ू से मारपीटः वीडियो वायरल, आरोपी गिरफ्तार

घोर कलियुगः दो बेटों में बुजुर्ग पिता के शव को दो टुकड़े कर जलाने की जिद, पुलिस की मौजूदगी में अंतिम संस्कार

Jayshree Gayatri Food: MD पायल मोदी का सनसनीखेज बयान, कहा- केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H