Rajasthan News: सिरोही जिले में शनिवार रात दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की जान चली गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों ही घटनाओं में वाहन चालक मौके से फरार हो गए।

पहली घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के कांडला राजमार्ग पर मांडवा हनुमान जी मंदिर और अंबिका होटल के बीच हुई। यहां एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, जिससे बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर थी। एंबुलेंस से घायल को ट्रॉमा सेंटर भेजा गया, लेकिन वह कुछ देर बाद दम तोड़ गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को अस्पताल भिजवाया और मामले की जांच शुरू की।
दूसरी घटना पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के बामणवाडजी के पास हुई, जहां एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार रमेश गमेती और भैराराम गमेती को टक्कर मार दी। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सिरोही सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर भेजा गया। डॉक्टरों के अनुसार, दोनों के हाथ और पैरों में फ्रैक्चर है। एक घायल की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे गुजरात रेफर किया गया। पुलिस दोनों हादसों में शामिल अज्ञात वाहनों की तलाश कर रही है।
पढ़ें ये खबरें
- भोरमदेव कॉरिडोर विकास परियोजना का भूमिपूजन वर्ष 2026 की शुभ शुरुआत: मुख्यमंत्री साय बोले- छत्तीसगढ़ की प्राचीन धरोहर को मिलेगी नई पहचान
- मुजफ्फरपुर ने मनाया 151वां स्थापना दिवस, खुदीराम बोस स्टेडियम में भव्य समारोह
- दिल्ली में गैंगस्टर के ठिकानों ED की छापेमारी : रेड के दौरान मिला 6.37 करोड़ नकद और 16.50 करोड़ की ज्वेलरी ; 35 करोड़ से अधिक की संपत्तियों के दस्तावेज बरामद
- बजट 2026-27 : नए बजट को लेकर मंत्री स्तरीय बैठकें तय, 6 से 9 जनवरी तक वित्त मंत्री ओपी चौधरी लेंगे बैठक
- ‘भाजपा सबसे बड़ी भूमाफिया पार्टी…’, अखिलेश ने BJP सरकार को घेरा, कहा- इनकी नीयत अरावली पर कब्जे और लूट की है

