Rajasthan News: सिरोही जिले में शनिवार रात दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की जान चली गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों ही घटनाओं में वाहन चालक मौके से फरार हो गए।
पहली घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के कांडला राजमार्ग पर मांडवा हनुमान जी मंदिर और अंबिका होटल के बीच हुई। यहां एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, जिससे बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर थी। एंबुलेंस से घायल को ट्रॉमा सेंटर भेजा गया, लेकिन वह कुछ देर बाद दम तोड़ गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को अस्पताल भिजवाया और मामले की जांच शुरू की।
दूसरी घटना पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के बामणवाडजी के पास हुई, जहां एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार रमेश गमेती और भैराराम गमेती को टक्कर मार दी। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सिरोही सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर भेजा गया। डॉक्टरों के अनुसार, दोनों के हाथ और पैरों में फ्रैक्चर है। एक घायल की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे गुजरात रेफर किया गया। पुलिस दोनों हादसों में शामिल अज्ञात वाहनों की तलाश कर रही है।
पढ़ें ये खबरें
- खून से लाल हुई सड़क : छत्तीसगढ़ से महाकुंभ जा रहे प्रधान आरक्षक समेत 5 की मौत, जानिए मौत के मुंह में कैसे समाई जिंदगियां
- MP TOP NEWS: 12वीं टॉपर्स के लिए सीएम डॉ. मोहन का बड़ा ऐलान, गुजरात बस हादसे में श्रद्धालुओं की मौत, बिस्कुट फैक्ट्री अग्निकांड, ‘छोटा भीम’ की मौत, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- ‘केंद्र से केरल को ज्यादा पैसा चाहिए तो…’, केंद्रीय राज्य मंत्री कुरियन के बयान पर मचा बवाल, वामदलों ने कहा- केंद्र सरकार केरल विरोधी है
- Today’s Top News: तेंदुए के हमले से बुजुर्ग की मौत, नामांकन भरने गए भाजपा प्रत्याशी का अपहरण, देह व्यापार में संलिप्त 9 युवतियों समेत 11 को पुलिस ने पकड़ा, नक्सलियों ने ग्रामीण की गाला रेतकर की हत्या, हाइवे पर गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- ‘बहुजन विरोधी भाजपा राज में…’,अयोध्या रेप मामले में राहुल गांधी का फूटा गुस्सा, सरकार और प्रशासन को लिया आड़े हाथ, SSP बोले- आंखें फूटने और हाथ-पैर टूटने की बात गलत