Rajasthan News: सिरोही जिले में शनिवार रात दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की जान चली गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों ही घटनाओं में वाहन चालक मौके से फरार हो गए।

पहली घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के कांडला राजमार्ग पर मांडवा हनुमान जी मंदिर और अंबिका होटल के बीच हुई। यहां एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, जिससे बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर थी। एंबुलेंस से घायल को ट्रॉमा सेंटर भेजा गया, लेकिन वह कुछ देर बाद दम तोड़ गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को अस्पताल भिजवाया और मामले की जांच शुरू की।
दूसरी घटना पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के बामणवाडजी के पास हुई, जहां एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार रमेश गमेती और भैराराम गमेती को टक्कर मार दी। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सिरोही सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर भेजा गया। डॉक्टरों के अनुसार, दोनों के हाथ और पैरों में फ्रैक्चर है। एक घायल की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे गुजरात रेफर किया गया। पुलिस दोनों हादसों में शामिल अज्ञात वाहनों की तलाश कर रही है।
पढ़ें ये खबरें
- पटना के INOX थियेटर में 400 लोगों के साथ ‘फुले’ मूवी देखने पहुंचे राहुल गांधी, बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया जमकर हंगामा
- मंत्री विजय शाह के बयान से डिप्टी सीएम ने किया किनाराः जगदीश देवड़ा बोले- जनप्रतिनिधि को संयम और शालीनता का रखना चाहिए ध्यान
- CG Board Second Chance Exam 2025: 10वीं-12वीं फेल या ग्रेड सुधारने वाले छात्रों को एक और मौका, 20 मई से शुरू होंगे आवेदन, जानिए सभी जरूरी जानकारी
- बेहूदगी का बेहूदा तर्क! पहले तो BJP नेता ने बेटी की उम्र की लड़की के साथ की अय्याशी, अब मंत्री दयाशंकर को रिश्तेदार बताकर दी ये सफाई…
- Rajasthan News: सवाई मानसिंह स्टेडियम को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी, अध्यक्ष को जान से मारने की चेतावनी