संतोष देव गिरि, सोनभद्र. उत्तर प्रदेश रॉबर्ट्सगंज में दिन भर की थकान के बाद लोग चैन की नींद सो रहे थे, तभी आधी रात में नगर के प्रमुख चौराहे पर गोलियों की तड़तड़ाहट से सन्नाटा भंग हो गया. नशे में धुत्त युवकों के एक वाहन की दूसरे वाहन से टक्कर के बाद हुए विवाद में कई राउंड गोलियां चलाई. गोली लगने से दो युवक घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गय, और बाद में वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. घटना के बाद चौराहे पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- जन्मदिन पर जानलेवा हमलाः बर्थडे पार्टी में 2 लड़कों के बीच हुआ झगड़ा, फिर एक ने दूसरे का बहाया खून

घायल युवकों में से एक ने बताया कि उसकी कोई गलती नहीं थी, वह दुकान पर था. गाड़ी में टक्कर के बाद ही आरोपियों ने गोली चला दी. उसने कहा कि वह बहुत भाग्यशाली था, जो बच गया. घायल युवक के भाई ने बताया कि रंगदारी में बहस होने के बाद नशे में धुत युवकों ने कई राउंड गोलियां चलाईं.

इसे भी पढ़ें- ‘मैं तुम्हारे बच्चे की…,’ सुहागरात पर पत्नी ने पति को दी प्रेग्नेंट होने की जानकारी, फिर उसने जो किया…

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों से घटना की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि रात 11:30 से 12 बजे के बीच शीतला माता चौक के पास गोली चलने की सूचना मिली थी. मुरली सिंह अपनी क्रेटा गाड़ी से घर जा रहे थे, तभी उनकी गाड़ी राजा बाबू की खड़ी पिकअप से टकरा गई. इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ. राजा बाबू, सूरज और अन्य लोगों ने मुरली सिंह के साथ मारपीट की. मुरली सिंह ने अपने साथी नितेश को फोन किया. उसके बाद रितेश और जन्मेजय के साथ स्कार्पियो से मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव किया.

इसे भी पढ़ें- साहब…ये अंधेर नहीं तो और क्या? महाकुंभ भगदड़ में मारे गए श्रद्धालुओं के नहीं दिए जा रहे शव! अखिलेश यादव का बड़ा आरोप

मारपीट होता देख नितेश ने अपनी पिस्टल निकालकर फायरिंग कर दी. फायरिंग में विकास सोनकर और नितेश दोनों घायल हो गए. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और फिलहाल दोनों खतरे से बाहर हैं. पुलिस ने घटना में शामिल 3 लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ की जा रही है. अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.