शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस इस वक्त बदलाव के दौर से गुजर रही है। संगठन को मजबूत बनाने के लिए लगातार फैसले लिए जा रहे हैं। ग्राम प्रमुख से लेकर मोहल्ला प्रमुख कांग्रेस बनाए जा रहे हैं। लेकिन इस सबके बीच पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और उनकी टीम संगठन में एक और बड़ा बदलाव करने जा रही है। कमलनाथ के पीसीसी चीफ रहते हुए बनाए गए प्रकोष्ठों को अब कम करने की तैयारी की जा रही है। इसका ब्लू प्रिंट तैयार हो चुका है, जल्द ऐलान कर दिया जाएगा।
ये होंगे अब बदलाव
कमलनाथ ने एमपी पीसीसी चीफ रहते हुए करीब 40 से 50 प्रकोष्ठ बनाए थे, जिसमें किसान, खेल, मैकेनिक के अलावा अलग-अलग समाज के प्रकोष्ठ शामिल हैं। अब कांग्रेस अलग-अलग समाज के प्रकोष्ठ को एक करने की तैयारी कर रही है। वहीं अलग-अलग धर्मों को लेकर बनाए गए प्रकोष्ठ को भी एक कर दिया जाएगा। इसके अलावा कई प्रकोष्ठों को खत्म किया जाएगा और कुछ को दूसरों में मिलाया जाएगा। इसकी रूपरेखा बनाकर तैयार कर ली गई है।
संगठन मजबूती पर ज्यादा फोकस
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का इस वक्त सबसे ज्यादा फोकस संगठन को मजबूता का है। इसको लेकर वो लगातार वर्क करने में जुटे है। इन्हीं के तहत उनकी तरफ से ऐलान किया गया था कि मोहल्ला कमेटी और ग्राम कमेटी बनाई जाएगी। मोहल्ला कमेटी के सदस्यों को 20-20 घर दिए जाएंगे। वहीं ग्राम कमेटी में भी इसी तरह से काम किया जाएगा। पूरी रणनीति यही है कि कांग्रेस के कार्यकर्ता हर घर तक पहुंचे और उनकी विचारधारा बताई जाए।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें