संतोष देव गिरि, सोनभद्र. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार कार और ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत हुई. हादसा इतना भयानक था कि कार सवार 6 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 3 गंभीर रूप से घायल हैं. जानकारी के अनुसार, कार सवार महाकुंभ गंगा स्नान करने के लिए जा रहे थे. वहीं सीएम योगी ने हादसे पर संज्ञान लेते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. तत्काल राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं.
इसे भी पढ़ें- पति, पत्नी और मौत का फंदाः सिपाही ने कमरे में बीवी को किया बंद, फिर लगा ली फांसी, जानिए आखिर ऐसा क्या हुआ था दोनों के बीच…
बता दें कि वाराणसी-शक्तिनगर स्टेट हाइवे 5 A चोपन-हाथीनाला मार्ग पर घटी. जहां एक तेज रफ्तार कार औऱ ट्रक के बीच भिड़ंत हुई. इस दौरान कार समीप के घर में जा घुसी. कार सवार सहित घर में बैठे 6 लोगों के मौत हो गई है. हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घटना के बाद मौके पर पहुंची हाथीमला चोपन पुलिस राहत बचाव कार्य में जुटी हुई है. आनन-फानन मेंसभी घायलों को चोपन अस्पताल भेजा गया है. सभी कार सवार छत्तीसढ़ के बताए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- जन्मदिन पर जानलेवा हमलाः बर्थडे पार्टी में 2 लड़कों के बीच हुआ झगड़ा, फिर एक ने दूसरे का बहाया खून
कैसे हुआ हादसा
हाथीनाला थाना क्षेत्र स्थित रानीताली में यह हादसा तब हुआ है, जब एक ट्रक अनियंत्रित डिवाइडर पार करते हुए दूसरी लेन में आया गय और क्रेटा कार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार सीधे एक घर में जा घुसी. घटना में 6 लोगों की जान चली गई. 3 लोग गंभीर घायल हैं. चालक की सनाउल्लाह 40 वर्ष निवासी रामानुजगंज जिला बलरामपुर (छत्तीसगढ़) के रूप में शिनाख्त हुई है.
वहीं इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा ने बताया है कि घायलों को उपचार के लिए भिजवाया गया है. मृतकों के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें