लखनऊ. राजधानी में एक पुलिस वाले ने सरकारी आवास में फांसी लगाकर जान दे दी है. घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सिपाही की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है. शुरुआती जांच में मौत की वजह पारिवारिक कलह बताया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- ‘अखिलेश यादव बहुत घटिया…’, सपा सुप्रीमो पर डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान, आलोचना करते हुए कही ये बात…

बता दें कि पूरा मामला बंथरा थाने का है. जहां एक सिपाही अजय सैनी अपनी पत्नी काजल और बच्ची के साथ सरकारी क्वार्टर में रहता था. घटना के दिन यानी रविवार को वह घर पर ही था. इस दौरान उसकी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ. जिसके बाद सिपाही ने पत्नी को कमरे के अंदर बंद कर दिया. उसके बाद वह बरामदे के पंखे में दुपट्टा से फंदा लगाकर लटका, जिसे पत्नी ने खिड़की से देखा तो वह चिल्लाने लगी.

इसे भी पढ़ें- जन्मदिन पर जानलेवा हमलाः बर्थडे पार्टी में 2 लड़कों के बीच हुआ झगड़ा, फिर एक ने दूसरे का बहाया खून

काजल के चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोस में रहने वाली महिला सिपाही मौके पर पहुंची तो पाया कि सिपाही जमीन पर पड़ा था और उसके गले में दुपट्टा बंधा था. उसके बाद महिला सिपाही ने गेट खोलकर सिपाही की पत्नी को बाहर निकाला औऱ मामले की जानकारी अपने अधिकारी को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस वालों ने सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां कुछ देर इलाज होने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.