Rajasthan Politics: राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र सुबह 11 बजे प्रश्नकाल से शुरू होगा। कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा स्वास्थ्य कारणों से सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं होंगे। इस संबंध में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी सदन को सूचित करेंगे। उनके विभागों से जुड़े प्रस्तावों और सवालों के जवाब देने की जिम्मेदारी दो अन्य मंत्रियों कैबिनेट मंत्री ओटाराम देवासी और केके विश्नोई को दी गई है।

ओटाराम देवासी और केके विश्नोई को मिली नई जिम्मेदारी
मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव (ACS) शिखर अग्रवाल द्वारा जारी आदेश के अनुसार, ओटाराम देवासी ग्रामीण विकास, आपदा प्रबंधन एवं नागरिक शिक्षा विभाग से जुड़े सवालों के जवाब देंगे। वहीं, केके विश्नोई को कृषि, उद्यानिकी, जन अभाव अभियोग निवारण और पंचायती राज के तहत कृषि विभाग से जुड़े प्रश्नों का उत्तर देने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
बजट सत्र में शामिल नहीं होंगे किरोड़ी लाल मीणा
डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को पत्र लिखकर स्वास्थ्य कारणों से छुट्टी का अनुरोध किया है। इससे पहले भी वह पिछले बजट सत्र में पूरी तरह से अनुपस्थित रहे थे। इस बार भी उनकी गैरमौजूदगी को लेकर राजनीतिक चर्चाएं तेज हो गई हैं, और इसे लेकर कई तरह के राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं।
किरोड़ी की अनुपस्थिति को लेकर राजनीतिक हलचल
पिछली बार जब किरोड़ी लाल मीणा ने मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद बजट सत्र में हिस्सा नहीं लिया था, तब कांग्रेस ने इसे बड़ा मुद्दा बनाया था और सदन में जोरदार हंगामा हुआ था। हालांकि, बाद में उन्हें पूरे सत्र से अनुपस्थित रहने की अनुमति मिल गई थी। उस समय 12 जुलाई 2024 को विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सदन में पत्र पढ़कर जानकारी दी थी कि किरोड़ी लाल मीणा निजी कारणों से सत्र में उपस्थित नहीं हो पाएंगे। अब इस बार भी उनकी अनुपस्थिति को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है।
पढ़ें ये खबरें
- नदी में डूबने से युवक की मौत, दोस्तों के साथ गया था नहाने, कड़ी मशक्क़त के बाद मिला शव
- योगी सरकार का सिस्टम सेट है! अवैध पटाका फैक्ट्री में हुआ विस्फोट, 6 गंभीर घायल, क्या कमीशन तले हो रहा था संचालन?
- Bihar Top 10 News: कल बिहार दौरे पर रहेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भीषण गर्मी के चलते स्कूलों का बदला टाइम, आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर इंडो-नेपाल की समन्वय बैठक आयोजित, साढ़े 4 साल की बच्ची से दुष्कर्म, पहलगाम अटैक के बाद बिहार में अलर्ट, बिहार के राजगीर सफारी का समय बदला, बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती पर आयोजित ऐतिहासिक एयर शो कार्यक्रम में शामिल हुए CM नीतीश
- तेंदूपत्ता बोनस घोटाला: निलंबित DFO अशोक पटेल 3 दिन की रिमांड पर, करोड़ों की हेराफेरी में ACB-EOW ने किया है गिरफ्तार
- MP स्थापना दिवस पर भोपाल में होगा भव्य ड्रोन शो, इसरो के समान शोध केंद्र स्थापित करने की होगी पहल, CM डॉ. मोहन ने कहा- उज्जैन में बनाया जाए इन्क्यूवेशन सेंटर साइंस सिटी