Upcoming IPO Details: अगर आप शेयर बाजार में निवेश करने की सोच रहे हैं तो अगले हफ्ते आपके लिए कई बेहतरीन मौके हैं. 3 से 7 फरवरी 2025 के बीच कुल 4 कंपनियों के आईपीओ खुलने जा रहे हैं. इनमें चामुंडा इलेक्ट्रिकल्स, केन एंटरप्राइजेज, एमविल हेल्थकेयर और रेडीमिक्स कंस्ट्रक्शन मशीनरी एसएमई कैटेगरी शामिल हैं. आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं.

एरिसिनफ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड IPO

अगले हफ्ते खुलने वाला एकमात्र मेनबोर्ड आईपीओ एरिसिनफ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड है. कंपनी 600 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है, जो पूरी तरह से फ्रेश इश्यू होगा. इस आईपीओ में 2.86 करोड़ इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे.

इस आईपीओ की ओपनिंग 3 फरवरी 2025 को होगी, जबकि 5 फरवरी तक बोली लगाई जा सकेगी. कंपनी ने इस इश्यू के लिए 200-210 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है, जबकि कम से कम 70 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी.

चामुंडा इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड IPO

वहीं, चामुंडा इलेक्ट्रिकल्स का आईपीओ एसएमई कैटेगरी का है, जिसमें कंपनी 14.16 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है. यह पूरी तरह से फ्रेश इश्यू होगा. कंपनी इस इश्यू में 29.19 करोड़ इक्विटी शेयर जारी करेगी.

यह आईपीओ 4 फरवरी को खुलेगा, जबकि इसे 6 फरवरी तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. इसके लिए प्राइस बैंड 47-50 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इसका लॉट साइज 3000 शेयर है.

केन एंटरप्राइजेज लिमिटेड आईपीओ

केन एंटरप्राइजेज अपने आईपीओ के जरिए कुल 83.65 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. इसमें फ्रेश इश्यू के जरिए 61.99 लाख शेयरों से 58.27 करोड़ रुपये और ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए 27 लाख शेयरों से 25.38 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे.

यह आईपीओ 5 फरवरी को खुलेगा, जबकि क्लोजिंग डेट 7 फरवरी है. इसका प्राइस बैंड 94 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इसके लॉट साइज की बात करें तो यह 1200 शेयरों का है.

एमविल हेल्थकेयर लिमिटेड आईपीओ

हेल्थकेयर सेक्टर की इस कंपनी एमविल हेल्थकेयर लिमिटेड का आईपीओ 59.98 करोड़ रुपये का होगा. इसमें 44.04 लाख शेयरों के फ्रेश इश्यू से 48.88 करोड़ रुपये और 10 लाख शेयरों के ओएफएस से 11.10 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे. यह आईपीओ भी 5 फरवरी को खुलेगा, जबकि 7 फरवरी को बंद होगा. इसका प्राइस बैंड 105-111 रुपये प्रति शेयर है.