Rahul Gandhi Bihar Visit: राहुल गांधी 5 फरवरी को फिर पटना आ रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार, जगलाल चौधरी की जयंती समारोह में शामिल होंगे. यह कार्यक्रम कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित किया जाएगा. इसकी जानकारी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने दी है. राहुल गांधी इस दौरान कांग्रेस नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं और विधानसभा चुनाव पर बैठक भी कर सकते हैं.

प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने दी जानकारी

राहुल गांधी के बिहार आगमन की जानकारी बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने दी है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए काह कि, नेता विपक्ष राहुल गांधी 5 फरवरी को कृष्ण मेमोरियल हॉल पटना में श्री जगलाल चौधरी जयंती समारोह में भाग लेंगे. राहुल गांधी जनवरी पिछले महीने 18 जनवरी को बिहार आए थे. तब उन्होंने संविधान को लेकर आयोजित हुए कार्यक्रम में हिस्सा लिए थे. वहीं अब एक बार राहुल फिर बिहार आ रहे हैं. उनके बिहार दौरे को लेकर सभी तैयारियां की जा रही है.

18 फरवरी को पटना दौरे पर थे राहुल गांधी

गौरतलब है कि इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव भी होना है. चुनाव को देखते हुए राहुल गांधी का ये दौरा बेहद ही अहम माना जा रहा है. पिछली बार राहुल 18 जनवरी 2025 को बिहार दौरे थे. इस दौरान उन्होंने कई कार्य़क्रमों में हिस्सा लने के साथ ही पार्टी नेताओं के साथ बैठक की थी. वहीं, इसके अलावा उन्होंने तेजस्वी यादव और लालू आवास पर राजद परिवार से मुलाकात की थी. इस दौरान राहुल ने गर्दनीबाग में धरना प्रदर्शन कर रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों से भी मुलाकात की थी.

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: कांग्रेस नेता शकील अहमद खान के बेटे ने की खुदकुशी, मंत्री आवास में फंदे से लटका मिला शव