शब्बीर अहमद, भोपाल। जापान से भोपाल लौटने के बाद सीएम मोहन यादव ने 12वीं कक्षा के स्टूडेंट्स के लिए बड़ा ऐलान किया। मेरिट में आने वाले स्टूडेंट्स को लैपटॉप और स्कूटी दी जाएगी। वहीं सीएम के इस घोषणा करने के बाद इस पर सियासत भी शुरू हो गई है। कांग्रेस ने इस मुद्दे पर सरकार को आड़े हाथों लिया है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने निशाना साधा है। 

READ MORE: ‘कुछ हिंदू हलिबुल्ला के पास जा रहे’, दिल्ली में धीरेंद्र शास्त्री बोले- कहीं कुर्सी ना खिसक जाए इसलिए मंदिर छोड़ मस्जिद में घुसकर हाथ जोड़ लेते हैं

नेता प्रतिपक्ष ने साधा निशाना 

सिंघार ने कहा कि मध्यप्रदेश के टॉपर्स को लेकर सरकार को गंभीरता से सोचना चाहिए। योजनाएं 1 साल के लिए नहीं हमेशा के लिए होना चाहिए। मेधावी छात्र हमारे मध्य प्रदेश का भविष्य है। उन्होंने कहा कि मैंने और मेरे साथी विधायकों ने खुद छात्राओं को स्कूटी दी है। कांग्रेस ने अपने विधायक वाले क्षेत्रों में स्कूटी देने की तैयारी की है। उन्होंने कहा कि सरकार विपक्ष के आह्वान पर ही क्यों जागती है। सिंघार ने कहा कि सरकार दे सकती है, तो देना चाहिए। सत्र खत्म होने को आया है, कुंभकरण की नींद नहीं सोना चाहिए। मेधावी छात्रों को जल्द लैपटॉप और स्कूटी दी जाए। कब देंगे यह सबसे बड़ा विचार का प्रश्न बना हुआ है। 

READ MORE: Exclusive: मरीजों की जान से खिलवाड़, दिल की जांच ECG टेक्नीशियन नहीं बल्कि बाबू कर रहे, इंदौर MY हॉस्पिटल में हुआ बड़ा खुलासा

एमपी के बजट को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने

वहीं एमपी के बजट को लेकर भी सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने आ गए हैं।  नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि बजट बनाने से पहले हर विभाग विपक्ष के नेता से पूछता था। लेकिन मध्य प्रदेश में बजट को लेकर विपक्ष से कोई राय नहीं ली गई। सरकार चाहती ही नहीं कि कांग्रेस विधायकों के क्षेत्र में विकास कार्य हो। यह भेदभाव की राजनीति की जा रही है। इसको लेकर हम कई बार आवाज उठा चुके है। कांग्रेस विधायकों के साथ उनके क्षेत्र की जनता के साथ भी ये अन्याय हो रहा है। उन्होंने कहा कि जनता से बजट को लेकर जो राय ली गई लेकर वो सिर्फ दिखावा है। गांव में जाकर देखें असलियत क्या है, किसानों को खाद पानी मिल रहा या नहीं। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H