आदित्य मिश्र, अमेठी. नगर पालिका द्वारा नाली निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरकर युवक की मौत हो गई है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. लोगों में प्रशासन के प्रति नाराजगी देखने को मिल रही है. अब सवाल ये उठ रहा है कि आखिर किसकी लापरवाही से युवक की जान गई है. क्या प्रशासन जिम्मेदार पर कोई कार्रवाई करेगा?

इसे भी पढ़ें- रफ्तार का कहरः कार और तेल टैंकर से टकराई, वाहन के उड़े परखच्चे, 8 घायल, 2 की…

बता दें कि पूरा मामला जायस कोतवाली क्षेत्र के कस्बे का है. जहां संतोष कुमार 3 दिन पहले अपने मामा के घर से बाइक से वापस आ रहा था. तभी नगर पालिका के सामने नाली निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे के पास रखे सरिए में फंसकर उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और युवक गड्ढे में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही पास में ही मौजूद थाने से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और युवक को एम्बुलेंस की मदद से फुरसगंज सीएचसी पहुंचाया. जहां से डॉक्टरों ने एम्स रायबरेली रिफर कर दिया.

इसे भी पढ़ें- ‘खूनी सड़क’ पर 1, 2 नहीं बिछी 6 लाशेंः महाकुंभ जा रही कार की ट्रक से भिड़ंत, 6 लोगों की मौत, 3 गंभीर घायल

एम्स में भी डॉक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए और उसे लखनऊ रिफर कर दिया. परिजन संतोष को लेकर लखनऊ के एक निजी अस्पताल पहुंचे. जहां आज सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक के चाचा राम सजीवन और पिता बुधई ने प्रसाशन से आर्थिक मदद की अपील की है.