Rajasthan Politics: पाली जिले के सादड़ी कस्बे में एक भाजपा कार्यकर्ता ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से कहा, “मैडम, आप दोबारा सीएम बन जाओ, यह आपके ही हाथ में है।” इस पर वसुंधरा राजे ने दोनों हाथ दिखाते हुए जवाब दिया, “क्या मेरे हाथ में है?” कार्यकर्ता उनकी बात ठीक से नहीं समझ पाए, लेकिन वसुंधरा ने मुस्कुराते हुए फिर से कहा, “क्या मेरे हाथ में है?” और हंसी में बात बदल दी। कार्यकर्ता ने तुरंत जवाब दिया, “आपके ही हाथ में है।”

दरअसल, वसुंधरा राजे सोमवार को पाली जिले के बाली कस्बे के बारवा गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गई थीं। समारोह में नव दंपती को आशीर्वाद देने के बाद, उनके काफिले ने सादड़ी में कुछ देर रुककर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान वसुंधरा राजे ने कार्यकर्ताओं से भी बातचीत की और उनका स्वागत स्वीकार किया।
सादड़ी कस्बे के आखरिया चौक पर बीजेपी मंडल अध्यक्ष गोविंद मीणा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटी थी। यहां एक बुजुर्ग महिला ने वसुंधरा राजे का हाथ पकड़कर उनके कान में कुछ कहा, जिससे वे मुस्कुराईं। इसके बाद, भाजपा कार्यकर्ता ने उनसे दोबारा मुख्यमंत्री बनने का अनुरोध किया।
सादड़ी भाजपा मंडल के मंत्री अनिल बोहरा ने कहा कि जब वसुंधरा राजे सादड़ी पहुंचीं, तो उन्होंने अपनी इच्छा जाहिर की कि राजे को एक बार फिर मुख्यमंत्री बनना चाहिए। वसुंधरा ने हंसते हुए कहा, मैं जनता के साथ हूं, लेकिन मुख्यमंत्री बनाना राष्ट्रीय स्तर के नेताओं का काम है।
वहीं, वसुंधरा राजे के सादड़ी पहुंचने की सूचना मिलने पर पूर्व मंत्री अचला राम मेघवाल भी वहां पहुंचे। अचला राम, जो भैरोंसिंह शेखावत की सरकार में राज्य मंत्री रहे थे, ने वसुंधरा राजे से मुलाकात की और उनका हालचाल पूछा।
पढ़ें ये खबरें
- नदी में डूबने से युवक की मौत, दोस्तों के साथ गया था नहाने, कड़ी मशक्क़त के बाद मिला शव
- योगी सरकार का सिस्टम सेट है! अवैध पटाका फैक्ट्री में हुआ विस्फोट, 6 गंभीर घायल, क्या कमीशन तले हो रहा था संचालन?
- Bihar Top 10 News: कल बिहार दौरे पर रहेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भीषण गर्मी के चलते स्कूलों का बदला टाइम, आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर इंडो-नेपाल की समन्वय बैठक आयोजित, साढ़े 4 साल की बच्ची से दुष्कर्म, पहलगाम अटैक के बाद बिहार में अलर्ट, बिहार के राजगीर सफारी का समय बदला, बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती पर आयोजित ऐतिहासिक एयर शो कार्यक्रम में शामिल हुए CM नीतीश
- तेंदूपत्ता बोनस घोटाला: निलंबित DFO अशोक पटेल 3 दिन की रिमांड पर, करोड़ों की हेराफेरी में ACB-EOW ने किया है गिरफ्तार
- MP स्थापना दिवस पर भोपाल में होगा भव्य ड्रोन शो, इसरो के समान शोध केंद्र स्थापित करने की होगी पहल, CM डॉ. मोहन ने कहा- उज्जैन में बनाया जाए इन्क्यूवेशन सेंटर साइंस सिटी