Rajasthan Politics: पाली जिले के सादड़ी कस्बे में एक भाजपा कार्यकर्ता ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से कहा, “मैडम, आप दोबारा सीएम बन जाओ, यह आपके ही हाथ में है।” इस पर वसुंधरा राजे ने दोनों हाथ दिखाते हुए जवाब दिया, “क्या मेरे हाथ में है?” कार्यकर्ता उनकी बात ठीक से नहीं समझ पाए, लेकिन वसुंधरा ने मुस्कुराते हुए फिर से कहा, “क्या मेरे हाथ में है?” और हंसी में बात बदल दी। कार्यकर्ता ने तुरंत जवाब दिया, “आपके ही हाथ में है।”

दरअसल, वसुंधरा राजे सोमवार को पाली जिले के बाली कस्बे के बारवा गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गई थीं। समारोह में नव दंपती को आशीर्वाद देने के बाद, उनके काफिले ने सादड़ी में कुछ देर रुककर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान वसुंधरा राजे ने कार्यकर्ताओं से भी बातचीत की और उनका स्वागत स्वीकार किया।
सादड़ी कस्बे के आखरिया चौक पर बीजेपी मंडल अध्यक्ष गोविंद मीणा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटी थी। यहां एक बुजुर्ग महिला ने वसुंधरा राजे का हाथ पकड़कर उनके कान में कुछ कहा, जिससे वे मुस्कुराईं। इसके बाद, भाजपा कार्यकर्ता ने उनसे दोबारा मुख्यमंत्री बनने का अनुरोध किया।
सादड़ी भाजपा मंडल के मंत्री अनिल बोहरा ने कहा कि जब वसुंधरा राजे सादड़ी पहुंचीं, तो उन्होंने अपनी इच्छा जाहिर की कि राजे को एक बार फिर मुख्यमंत्री बनना चाहिए। वसुंधरा ने हंसते हुए कहा, मैं जनता के साथ हूं, लेकिन मुख्यमंत्री बनाना राष्ट्रीय स्तर के नेताओं का काम है।
वहीं, वसुंधरा राजे के सादड़ी पहुंचने की सूचना मिलने पर पूर्व मंत्री अचला राम मेघवाल भी वहां पहुंचे। अचला राम, जो भैरोंसिंह शेखावत की सरकार में राज्य मंत्री रहे थे, ने वसुंधरा राजे से मुलाकात की और उनका हालचाल पूछा।
पढ़ें ये खबरें
- MP में लोकायुक्त-EOW अधिकारियों का तबादला: ग्वालियर-उज्जैन और जबलपुर Lokayukta SP को बदला, ईओडब्ल्यू उज्जैन-जबलपुर का भी ट्रांसफर
- हर-हर महादेव: अमरनाथ यात्रा शुरू, पहले जत्थे को जम्मू के LG मनोज सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, अब तक 3.5 लाख श्रद्धालुओं ने कराया है रजिस्ट्रेशन
- MP Morning News: एमपी बीजेपी को आज मिलेगा नया बॉस, CM डॉ मोहन आज इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल, राशनकार्ड e-KYC के लिए विशेष अभियान 15 जुलाई तक
- CG Weather Update : पूरे प्रदेश में मानसून का असर, रायपुर समेत कई इलाकों में बारिश की संभावना
- UP वालों जरा बच के! बनारस और प्रयागराज समेत इन जनपदों में आज जमकर बरसेंगे बादल, गरज-चमक के साथ भारी बारिश के आसार