इमरान खान, खंडवा. कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने विकास कार्य को लेकर आज कलेक्ट सभागृह में बैठक ली. मीटिंग में उन्होंने पीने के पानी, सिंचाई योजना और बिजली को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए. मीडिया से बातचीत में मंत्री विजय शाह ने कहा कि खंडवा का विकास कैसा हो इसको लेकर अधिकारियों के साथ बैठकर इन सभी कार्यों की समीक्षा की.
इसे भी पढ़ें- CMHO को लापरवाही पड़ी महंगी: एक माह का वेतन राजसात, कलेक्टर ने दिया आदेश
मंत्री विजय शाह ने कहा कि हरसूद विधानसभा क्षेत्र की सिंचाई योजनाओं के कार्य को लेकर भी चर्चा की है. इसके अलावा PHE विभाग के ऐसे इलाके जो बहुत अंदर जंगल में अंदरूनी क्षेत्र है. जहां बिजली नहीं पहुंच पाती है. मोटर नहीं चल पाती है और पानी समय पर नहीं मिलता है. जहां बिजली का वोल्टेज कम-ज्यादा होता है, बिजली बार-बार जाती है.
इसे भी पढ़ें- खत्म हुआ इंतजार! मेघावी छात्रों को इस दिन मिलेगी स्कूटी और लैपटॉप की राशि, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन देंगे तोहफा
उन्होंने कहा कि हम प्रयोग के रूप में अभी ऐसे 12 गांव ले रहे. इनमें बिजली की जगह सोलर ऊर्जा प्लांट लगाएंगे. PHE विभाग की मदद से जो बिजली की मोटर है, उन्हें सोलर ऊर्जा में बदला जाएगा. जो सोलर ऊर्जा की प्लेट है, वह टाइबर विभाग लगाएगा. इसलिए एक अनोखा और अद्भुत प्रयोग खंडवा में किया जा रहा है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें