एसआर रघुवंशी, गुना. मध्य प्रदेश के गुना में खेत में काम कर रही महिला के साथ 2 लोगों ने बेरहमी से मारपीट कर दी. दरअसल, वह खेत में मवेशियों के लिए चारा काट रही थी, तभी पास के खेत में आवारा जानवर फसल को नुकसान पहुंचा रहे थे. जिससे नाराज होकर महिला को उन्होंने जमकर पीटा. यह घटना गढ़ला उजारी गांव की है.

बताया जा रहा है कि पास के खेत के मालिक ने पहले पूनम प्रजापति के साथ गाली-गलौज की. जब उसने विरोध किया तो मालिक ने अपने एक साथी के साथ मिलकर लाठी-डंडों से उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. उन्होंने महिला को इतना पीटा की उसका सिर फट गया. वह लहूलुहान होकर गिर पड़ी.

इसे भी पढ़ें- एक LOVE स्टोरी ऐसी भी: 335 किमी का फसला तय कर रात के 1.30 बजे प्रेमिका से मिलने पहुंचा SDO, फिर पति ने जो किया…

घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने महिला को इलाज के लिए बमौरी अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने बताया कि सिर के अलावा शरीर पर कई जगह गंभीर चोटें आई हैं. महिला का इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि पीड़िता का पति गंभीर बीमारी से ग्रसित है. वह चलने-फिरने और काम करने में असमर्थ हैं.

इसे भी पढ़ें- स्कूल संचालक के घर 80 लाख की लूटः चौकीदार को बंधक बनाकर वारदात को दिया अंजाम, शादी में गया था परिवार, घटना CCTV में कैद

ऐसे में घर और खेत की पूरी जिम्मेदारी पूनम के कंधों पर ही है. इधर, पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H