
परवेज खान, शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में लूट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। स्कूल संचालक के चौकीदार को बंधक बनाकर घर से 80 लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। वारदात के दौरान परिवार शादी में गया हुआ था। वहीं घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
दरअसल मामला फिजिकल थाना क्षेत्र में स्कूल संचालक के घर 80 लाख की लूट का है। शहर के सिद्धेश्वर रोड स्थित इस्टर्न हाइट्स स्कूल के संचालक सुबोध अरोरा के घर बीती रात 6 नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोला। लुटेरे 80 लाख के जेवर लूट ले भागे। वारदात के पहले घर के चौकीदार को बंधक बना लिया था। एक चौकीदार का भागते समय पैर फ्रैक्चर हुआ है। घटना के समय परिवार शहर से बाहर शादी में गया हुआ था। मामले का खास पहलू यह है कि स्कूल संचालक सुबोध ने घर आने के बाद सुबह पुलिस को कन्फर्म किया था कि बदमाश घर से लूटकर कोई सामान लेकर नहीं जा सके है, लेकिन जब घर के और सदस्य लौटकर आए तब कन्फर्म हुआ कि 80 लाख रुपए के आभूषण लूटेरे अपने साथ ले गए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस लुटेरों की तलाश में जुट गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें