मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान की अगुवाई वाली पंजाब सरकार ने बुजुर्ग पेंशनधारकों को दिसंबर 2024 तक की पेंशन राशि के 3368.89 करोड़ रुपए बांट दिए हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए सामाजिक सुरक्षा, महिला और बाल विकास विभाग की मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि सरकार हर वर्ग के लोगों की भलाई के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में विभिन्न वर्गों के कुल 34 लाख लाभार्थी हैं, जिनमें बुजुर्ग, दिव्यांग, विधवा और बेसहारा महिलाएं तथा आश्रित बच्चे शामिल हैं। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि प्रदेश में कुल 22.68 लाख बुजुर्ग लाभार्थी हैं, जिन्हें दिसंबर 2024 तक की पेंशन राशि के 3368.89 करोड़ रुपए बांटे जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने विभिन्न पेंशन योजनाओं के लिए कुल 5924.50 करोड़ रुपए का बजट रखा है, जिसमें बुजुर्ग पेंशन के लिए चालू वर्ष के दौरान 4000 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है।

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि 65 साल या उससे ऊपर के बुजुर्ग व्यक्ति और 58 साल या उससे ऊपर की महिलाएं, जिनकी वार्षिक आमदनी 60,000 रुपए से अधिक न हो, इस योजना का लाभ लेने के योग्य हैं। मंत्री ने बताया कि वित्तीय सहायता की अदायगी सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में की जाती है। डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि पंजाब सरकार बुजुर्गों की भलाई के लिए लगातार कार्यशील है। बुजुर्गों के स्वास्थ्य सर्वेक्षण संबंधी राज्य में सर्वेक्षण किया जा रहा है।
- Dhanteras पर है शनि का साया! खरीदारी करते समय इन बातों का रखें विशेष ध्यान …
- ‘दोगला’ पाकिस्तान: सीजफायर होने के बाद भी अफगानिस्तान पर की बड़ी एयर स्ट्राइक, 3 क्रिकेटरों समेत 8 लोगों की मौत, अफगान टीम का पाक के साथ टी-20 ट्राई सीरीज खेलने से इनकार
- MP Weather: धनतेरस पर बदला मौसम का मिजाज, इंदौर संभाग में हल्की बारिश, दीवाली के बाद तेज सर्दी की चेतावनी
- CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में अलगे 12 घंटों में गिरेगा तापमान, 2 दिन बाद बिगड़ेगा मौसम
- सीएम योगी ने दी धनतेरस पर्व की बधाई, कहा- मां लक्ष्मी की असीम कृपा से घर-आंगन में सुख-समृद्धि का निरंतर प्रवाह बना रहे