Vaishali News: वैशाली के महनार अब्दुल्ला चौक टीओपी क्षेत्र में बसंत पंचमी के दिन एक दर्दनाक घटना सामने आई है. बासुदेवपुर चंदेल पंचायत के लोदीपुर गांव में सरस्वती पूजा मेले के दौरान भीड़ ने एक 17 वर्षीय छात्र की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.
लड़की से छेड़खानी के बाद पिटाई
मृतक की पहचान समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र के तारा धमौन गांव निवासी नीरज कुमार के रूप में हुई है. घटना के समय वह अपने घर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर दोस्तों के साथ मेला देखने आया था. स्थानीय लोगों के अनुसार मेले में एक लड़की से छेड़खानी का आरोप लगने के बाद भीड़ ने उसे पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई.
थाना अध्यक्ष ने कही ये बात
महनार थाना अध्यक्ष विश्वरंजन कुमार सिंह ने बताया कि, शुरुआत में गोली चलने की सूचना मिली थी, लेकिन जांच में यह बात सही नहीं पाई गई. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. घटना के बाद दोनों गांवों के बीच तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: पिस्तौल से केक काटने वाले युवक को देनी है 12वीं की परीक्षा, एसपी से लगाई गुहार
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें