इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह अपने अजीब फैसले और अजीबोगरीब कारनामे के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं। एक बार फिर से मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह एक ऐसा नायाब तोहफा लेकर आए हैं, जो बुजुर्गों के लिए उम्मीद की किरण बनकर आई है। मंत्री शाह ने कलेक्ट्रेट में जिला पंचायत के सीईओ से मुलाकात कर उन्हें निर्देश दिया की उनकी हरसूद विधानसभा के जितने भी 60 साल से ऊपर वाले बुजुर्ग हैं उन्हें उनके आंकड़े सर्वे कर तत्काल उपलब्ध कराया जाए। इन सभी बुजुर्गों को मंत्री द्वारा एक खास छड़ी दी जाएगी जो आत्मरक्षा के लिए जादू की छड़ी होगी।
READ MORE: MP की बेटी ने उत्तराखंड में किया कमाल: 38वें राष्ट्रीय खेल में गोताखोर पलक शर्मा की ‘स्वर्णिम हैट्रिक’, CM डॉ. मोहन ने दी बधाई
एक छड़ी में कई गुण
इस जादुई छड़ी को लेकर खंडवा कलेक्ट्रेट में मंत्री शाह खुद इसका डेमो भी किया और बताया कि एक छड़ी में कई गुण है। बुजुर्गों का सहारा के रूप में जहां यह छड़ी काम आएगी वहीं इसमें लगी फ्लैशलाइट अंधेरे में और रोशनी प्रदान करेगी। इतना ही नहीं इसमें लगा हुआ एफएम रेडियो बुजुर्गों को उनको उनके दौर की याद दिलाएगा जिसमें वह अपने मनपसंद गाने सुन सकेंगे। अभी भी इसके कई गुण छिपे हुए हैं इसमें सायरन भी लगा हुआ है। महज किसी आपातकालीन स्थिति में बुजुर्ग जब अपने को असहाय महसूस करें तब वह इसमें सायरन बजाकर खतरे की जानकारी भी दे सकेंगे।
READ MORE: सौरभ शर्मा, चेतन और शरद की आज खत्म होगी रिमांड: 6 दिन पूछताछ के बाद भी लोकायुक्त पुलिस के हाथ खाली, कोर्ट से आज फिर कर सकती है ये मांग
सहायता के तौर पर मोबाइल नंबर भी अंकित रहेगा
छड़ी के ऊपर सहायता के तौर पर मोबाइल नंबर भी अंकित रहेगा। इसके लिए बुजुर्गों को अपने जनपद में पंजीयन करना पड़ेगा। पंजीयन करने के बाद इन बुजुर्गों को यह छड़ी निशुल्क दी जाएगी। इसके लिए कार्य योजना बनाने की तैयारी की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें