कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। उन्हें न पुलिस का खौफ है और न किसी का डर। इसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें बदमाश युवक के साथ लात घूसों और डंडे से बेरहमी से मारपीट करते हुए नजर आ रहा है।

दिगिवजय ने कुंभ में मृतकों की संख्या पर उठाए सवालः सदन में चर्चा कराने की मांग खारिज, X पर लिखा- क्या यह न्याय पूर्ण है

मामला इंदरगंज थाना क्षेत्र के कैलाश टॉकीज का बताया जा रहा है, जहां दबंगों ने एक युवक के साथ जमकर लात घूँसों और डंडे से मारपीट की। मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले रोड़ पर उसके बाद टॉकीज में ले जाकर युवक को बेहरमी से पीटा।

एम्स भोपाल ने 200 भूतपूर्व सैनिकों को नौकरी से हटाया, जवानों ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र, बहाली की मांग

सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस जांच में जुटी है। पूरे मामले में घटना स्थल पर जांच पड़ताल की जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H