Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र के बीच आज मंगलवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक आयोजित की जाएगी। यह बैठक शाम 4:00 बजे मुख्यमंत्री कार्यालय में होगी, जिसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा के बाद मंजूरी मिलने की संभावना है। इससे पहले दोपहर 12:00 बजे राजस्थान सरपंच संघ की ओर से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का स्वागत और अभिनंदन किया जाएगा।

कैबिनेट बैठक में महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर निर्णय संभव
हालांकि, अभी तक बैठक का आधिकारिक एजेंडा जारी नहीं किया गया है, लेकिन इसे विधानसभा सत्र के बीच हो रही एक अहम बैठक माना जा रहा है। खासतौर पर यह सिर्फ कैबिनेट बैठक होगी, मंत्रिपरिषद की बैठक इसमें शामिल नहीं है। अनुमान लगाया जा रहा है कि सरकार इस बैठक में विधानसभा में प्रस्तुत किए जाने वाले विधेयकों को मंजूरी दे सकती है। इसके अलावा, विभिन्न विभागों के प्रस्तावों पर भी मुहर लग सकती है।
धर्मांतरण रोकथाम विधेयक
इस कैबिनेट बैठक में धर्मांतरण रोकथाम विधेयक के प्रारूप को स्वीकृति मिलने की संभावना है। इसके अलावा, सहकारिता समितियों के लिए नए प्रावधान, टाउनशिप पॉलिसी, युवा नीति और सेवा नियमों में संशोधन से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है। साथ ही, आगामी राज्य बजट से संबंधित विषयों पर भी मंथन किया जाएगा। हाल ही में बजट सुझाव बैठक में आए सुझावों को भी इस चर्चा में शामिल किए जाने की संभावना है। केंद्र सरकार का बजट पेश होने के बाद अब सभी की निगाहें राजस्थान सरकार के आगामी बजट पर टिकी हुई हैं। यह मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सरकार के पहले कार्यकाल का दूसरा पूर्ण बजट होगा।
सरपंच संघ करेगा मुख्यमंत्री का सम्मान
कैबिनेट बैठक से पहले दोपहर 12:00 बजे राजस्थान सरपंच संघ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का अभिनंदन करेगा। संघ के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर गढ़वाल ने बताया कि जयपुर में पंचायतीराज सशक्तिकरण एवं अभिनंदन समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें निवर्तमान सरपंच, नव नियुक्त प्रशासक और बड़ी संख्या में पंचायत राज के जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।
संघ के मुख्य प्रवक्ता रफीक पठान ने बताया कि हाल ही में राज्य सरकार ने उन सरपंचों को प्रशासक नियुक्त करने का निर्णय लिया, जिनका कार्यकाल समाप्त हो चुका था। इस फैसले से प्रदेशभर के सरपंचों और वार्ड पंचों में उत्साह है। इस अवसर पर नव नियुक्त प्रशासक मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रति आभार प्रकट करेंगे।
पढ़ें ये खबरें
- Bihar News: कल बिहार दौरे पर रहेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 13,480 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास
- MP TOP NEWS TODAY: CM डॉ. मोहन बने नाना, आतंकी हमले के बीच महिला विधायक ने मनाया जश्न, इंदौर निवासी की मौत, मंदिर प्रांगण में पढ़ी नमाज, IAS अधिकारियों के DA में बढ़ोत्तरी, GAIL प्लांट में गैस रिसाव, एक क्लिक में पढ़ें बड़ी खबरें
- ‘मुझे शादी नहीं करनी’, दूल्हे की हरकत देख भड़क उठी दुल्हन, तोड़ा रिश्ता, जानिए आखिर ऐसा क्या कर दिया…
- पाकिस्तान के खिलाफ भारत के 5 बड़े फैसले : पाक नागरिकों के वीजा पर रोक, 48 घंटे में देश छोड़ने का अल्टीमेटम, सिंधु जल संधि पर लगाई रोक, जानें मोदी सरकार ने क्या-क्या निर्णय लिए…
- मेरी मौत का जिम्मेदार मैं खुद हूं… राज्यसभा सदस्य के सोशल मीडिया हैंडलर ने शादी के पहले लिखा पोस्ट, नर्मदा पुल पर मिली बाइक और चप्पल