नितिन नामदेव, रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव में अब घोषणा पत्र को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच सियासी बयानबाजी शुरू हो चुकी है. एक तरफ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा के घोषणा पत्र को झूठ का पुलिंदा करार दिया है, वहीं दूसरी ओर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कांग्रेस घोषणा पत्र के जारी होने से पहले ही तंज कस दिया कि यह धूल झोंकने वाला होगा. यह भी पढ़ें : प्रचार बंद कर दो नहीं तो गोली मार दूंगा…,विधायक पर धमकी देने का आरोप, निर्दलीय प्रत्याशी के कार्यकर्ताओं ने थाने में की शिकायत

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा के घोषणा पत्र ढकोसला और झूठ का पुलिंदा करार देते हुए कहा कि भाजपा ने नगरीय निकाय चुनाव में जनता को ठगने की रणनीति निकाली है. अटल जी जब तक थे, तब उनमें विश्वास नहीं किए. इसके साथ ही उन्होंने सवाल किया कि मोदी गारंटी का क्या हुआ. क्या मोदी गारंटी पर भरोसा नहीं है. मोदी जी को भाजपा ने मार्गदर्शक मंडल में डाल दिया है. विधानसभा का घोषणा पत्र पूरा नहीं हुआ, लेकिन आम जनता को ठग रहे हैं.

वहीं बुधवार को जारी होने वाले कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र की कल्पना और समझ सबको है. कांग्रेस घोषणा पत्र धूल झोंकने के लिए लेकर आती है. पांच साल में अपने किए छत्तीस वादों में एक भी वादा पूरा नहीं किया. कांग्रेस का घोषणा पत्र केवल छलावा और झूठ का पुलिंदा होने वाला है.

इसके साथ ही अरुण साव ने घोषणा पत्र को लेकर कांग्रेस पर नकल करने का आरोप लगाया. कांग्रेस का कभी विकास का विजन नहीं रहा है. कांग्रेस का विकास, तरक्की, जनहित से कोई नाता नहीं रहा है. कांग्रेस नकल करके कुछ उसी में से निकाल कर जनता की आंख में धूल झोंकने की तैयारी करेंगे.