Ranchi Road Accident: झारखंड (Jharkhand) के रांची-टाटा फोरलेन में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. शादी समारोह से लौट रहे युवक के कार की खड़ी ट्रक से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में कार चालक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि कार सवार युवती की दोस्त के मौत के सदमें में हार्ट अटैक आने से जान चली गई. वहीं एक अन्य युवती गंभीर रूप से घायल है, जिसका अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों की पहचान जमशेदपुर (Jamshedpur) निवासी रितु राज कुमार और जान्हवी कुमारी के रूप में हुई है. घटना में कार सवार युवक की बहन रोहिणी सिंह घायल है, जिसे रांची रिम्स में भेजा गया है.
झारखंड के रांची जिले में ऐ दिलदहला देने वाली सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक वैगनआर कार में सवार होकर तीन लोग जमशेदपुर से रांची में एक शादी समारोह में गए थे. 3 फरवरी सोमवार की सुबह तीनों कार से जमशेदपुर वापस लौट रहे थे. रांची-टाटा फाेरलेन रड़गांव के पासी अचानक एक खड़ी ट्रेलर को कार ने पीछे से टक्कर मार दी.
मिली जानकारी के अनुसार कार चालक युवक को झपकी आ गई, जिससे उसकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी ट्रक से जा टकराई. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई और कार में सवार तीनों लोग कार में फंस गए.
दुर्घटना में कार चला रहे रितु राज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बगल में बैठी जान्हवी कुमारी अपने दोस्त को मृत देखकर सदमे में चली गई और दोस्त को खोने का दर्द सहन नहीं कर पाई और उसे हार्ट अटैक आ गया और उसने भी दम तोड़ दिया. हादसे में पीछे की सीट पर बैठी रोहिणी सिंह गंभीर रूप से घायल हो गई.
कार में फंसे तीनों को निकालने करनी पड़ी मशक्कत
सड़क हादसे की सूचना मिलते ही तमाड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची. हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी, जिससे कार में फंसे शवों को बाहर निकालने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवती को तत्काल रिम्स में भर्ती कराया वहीं दोनों मृतकों के शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
दुर्घटना में घायल रोहिणी सिंह की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे को लेकर थाना प्रभारी रोशन झा ने बताया कि उन्हें स्थानीय ग्रामीणों ने सूचना दी कि रड़गांव के पास खड़ी ट्रेलर से एक कार टकरा गई है, जिसमें कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार के अंदर तीन लोग फंस गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने दो शवों को बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल भेजा.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक