दिल्ली विधानसभा चुनाव के मतदान वाले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज के दौरे पर रहेंगे। जहां वे महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाएंगे। इस पर आम आदमी पार्टी ने सवाल उठाए हैं। AAP ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी धार्मिक भावनाओं का राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश कर रही हैं।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कल वोटिंग होगी। वहीं पीएम मोदी कल ही महाकुंभ जाएंगे। इस पर आम आदमी पार्टी ने सवाल उठाया हैं। आप नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि पीएम मोदी का इस दिन महाकुंभ जाना चुनावी रणनीति का हिस्सा हो सकता है और इससे गंभीर सवाल खड़े होते हैं।

ये भी पढ़ें: महाकुंभ पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाएंगे PM मोदी, जानिए किस दिन पहुंचेंगे संगमनगरी…

उन्होंने कहा कि दिल्ली में जब मतदान हो रहा होगा, तब प्रधानमंत्री मोदी महाकुंभ स्नान करेंगे। इससे साफ होता है कि यह एक सोची-समझी योजना है, क्योंकि यह दिन चुनावी रूप से महत्वपूर्ण है। वहीं अनुराग ढांडा ने बताया कि AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी कुंभ जाएंगे लेकिन मतदान के बाद जाएंगे। पूर्व सीएम 5 फरवरी के बाद अपने परिवार के साथ महाकुंभ जाने का प्लान बना रहे हैं।

ये भी पढ़ें: ‘मेरे जीवन का सबसे सुखद पल,’ महाकुंभ में गंगा स्नान कर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जताई खुशी, CM योगी को लेकर कही ये बात…

आपको बता दें कि पीएम मोदी 5 फरवरी को प्रयागराज दौरे पर रहेंगे। कार्यक्रम के अनुसार, प्रधानमंत्री सुबह 11 बजे बम्हरौली हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे और वहां से अरैल डीपीएस हेलीपैड जाएंगे। इसके बाद वे निषादराज क्रूज़ के माध्यम से गंगा स्नान और पूजन के लिए गंगा नदी पर जाएंगे। गंगा स्नान और पूजा के बाद प्रधानमंत्री सेक्टर 6 में बनाए गए स्टेट पवेलियन का अवलोकन करेंगे और वहां से नेत्र कुंभ कार्यक्रम के लिए जाएंगे। नेत्र कुंभ प्रधानमंत्री के दौरे का मुख्य कार्यक्रम है।