Lawrence Gang Threatened Transporter: दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला के करीबी रहे ट्रांसपोर्टर प्रगट सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है. उन्हें धमकी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली है. पुलिस को व्यवसायी ने सारी जानकारी दी है, जिसके बाद जांच शुरू कर दी गई है. जानकारी के अनुसार, अज्ञात लोगों ने 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगने और न देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. इस पर थाना सिटी टू पुलिस ने गहन जांच शुरू कर दी है.

ट्रांसपोर्टर प्रगट सिंह

स्थानीय साईं मंदिर के नजदीक निवासी प्रगट सिंह मूसेवाला के काफी करीबी रहे हैं. व्यापारी ने पुलिस को बताया कि उसे वाट्सएप पर धमकी आई है. धमकी का स्क्रीनशॉट भी दिया गया है, जिसमें धमकी देने वाले व्यक्ति ने लिखा है, “लोहा आपके साथ नहीं जाएगा. छेती मारांगे, बचके रहीं. गनमैन लैला. आपणी फार्च्यूनर गड्डी बुलेट प्रूफ करा ले, जे बच सकदां तां.”

लॉरेंस गैंग का भी नाम (Lawrence Gang Threatened Transporter)

वाट्सएप मैसेज में लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप का जिक्र भी किया गया है. बता दें कि ट्रांसपोर्टर प्रगट सिंह दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के करीबी दोस्त रहे हैं और सिद्धू मूसेवाला के गीतों में भी आ चुके हैं. इससे पहले भी व्यवसायी को कई बार धमकियां मिल चुकी हैं, जिसकी जानकारी उन्होंने पुलिस को दी थी.