कमल वर्मा, ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मीट और अंडे की दुकान पर शराब पिलाने से रोकने पर दुकानदारों और कर्मचारियों ने पुलिस पर हमला कर दिया. उन्होंने दो आरक्षक को डंडों से पीटा. जब पुलिस गुंडागर्दी करने वालों को दबोचने पहुंची तो उन्होंने पुलिस पर पथराव कर दिया. हालांकि, इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकाला. जबकि एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है.
दरअसल, कंपू थाना क्षेत्र के ईदगाह में बंटी कुरैशी, जाकिर कुरैशी, समीर खान और शानू कुरैशी मीट और अंडे बेचने की दुकान लगाते हैं. इसकी आड़ में वह दुकान पर शराब पिला रहे थे. जब कंपू थाने में पदस्थ आरक्षक अभिषेक शर्मा और शैलेंद्र धाकड़ अपनी बीट में देर रात राउंड लगा रहे थे, तभी उनकी नजर दुकान और गुमटी पर पड़ी. जहां कुछ लोग उस दुकान की आड़ में शराब पी रहे थे. जब उन्हें ऐसा करने से रोका तो चारों युवक भड़क गए और दोनों आरक्षक के साथ झूमा-झटकी कर मारपीट की.
इसे भी पढ़ें- नकली नोट बनाने की फैक्ट्री पर पुलिस की दबिश: नागपुर से मुख्य आरोपी गिरफ्तार, महाराष्ट्र, राजस्थान और MP में चला चुके 20 लाख के नकली नोट
आरक्षकों पर हाथ उठाने वालों को दबोचने के लिए थाने से फोर्स पहुंचा तो आरोपियों और उनके हिमातियों ने पुलिसपार्टी पर पथराव कर दिया. इसके बाद पुलिस ने मारपीट करने वाले तीन लोगों को घेराबंदी कर धर दबोचा. जबकि एक आरोपी शानू फरार हो गया. पुलिस ने तीनों आरोपियों को दबोचने के बाद घटनास्थल पर लेकर पहुंची. जहां घटनास्थल का निरीक्षण कर उनका जुलूस निकाला गया. फिलहाल, पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- बिजनेसमैन के बेटे की शिकायत लेकर सात समुंदर पार से आई विदेशी महिला, बोली- शादी का झांसा देकर होटल में मिटाई हवस की प्यास, बच्चा हुआ तो ब्लॉक किया नंबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें