Raipur News: प्रतीक चौहान. रायपुर. जिला प्रशासन ने पिछले दिनों 10 पटवारियों का तबादला किया. लेकिन इन 10 पटवारियों में से 8 पटवारियों को रिलीव करवा दिया गया. लेकिन बाकी बचे दो पटवारियों पर जिला प्रशासन के अधिकारी महरबान नजर आ रहे है.


इन 10 में से 1 पटवारी का रिलीविंग ऑर्डर भी जारी कर दिया गया, जिसमें लिखा है ये आदेश तत्काल प्रभावशील होगा, लेकिन आदेश निकल जाने के करीब 15 दिन निकल जाने के बाद भी उक्त पटवारी को रिलीव नहीं किया गया है. वहीं एक पटवारी को कागजों में कलेक्टोरेट में अटैच करने की बात कही जा रही है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक उक्त महिला पटवारी भी अपने हल्के में ही ड्यूटी कर रही है. (Raipur News)
अब बाकी 8 पटवारियों दबी जुबान में अपनी पीड़ा विभाग के अन्य लोगों से जाहिर करते हुए पूछ रहे है कि ट्रांसफर और रिलिविंद आदेश निकलने के बाद भी ऐसा कौन सा जुगाड़ होता है जिससे पटवारियों को हल्का नहीं छोड़ना पड़ता है. वहीं तहसील ऑफिस से अधिकारियों ने उक्त पटवारियों के ट्रांसफर होने के बाद भी उनकी आईडी ब्लॉक नहीं की है.


ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- CM रेखा गुप्ता पर हमला, सारे राजनीतिक दलों ने कहा- लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं
- दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता पर हमला करने वाले आरोपी की सामने आई तस्वीर, गुजरात का रहने वाला है, आधार कार्ड से सामने आई पूरी कहानी
- बिहार में कानून-व्यवस्था की फिर खुली पोल, अपराधियों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर महिला को मारी गोली, आम जनता का जीना मुश्किल!
- शेयर बाजार में लाल और हरे का खेल : IT-रियल्टी में चमक, बैंकिंग में दबाव, कौन-सा सेक्टर देगा आज चौंकाने वाला रिटर्न ?
- शहडोल पुलिस विभाग में तबादले, प्रशासनिक सुदृढ़ता के लिए 5 सब इंस्पेक्टरों का हुआ फेरबदल