प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रयागराज दौरे पर रहेंगे। सीएम योगी ने मंगलवार को पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों का जायजा लिया। प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए है। चप्पे-चप्पे पर भारी सुरक्षाबल तैनात किया गया है। पीएम मोदी तकरीबन ढाई घंटे तक संगमनगरी में रहेंगे और इस दौराने वे विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन की वजह से श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका खास ख्याल रखा गया है।

PM मोदी आज संगम में लगाएंगे डुबकी

बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10:05 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जहां से वे सीधे अरैल घाट के लिए रवाना होंगे और ठीक सुबह 10:45 बजे वहां पहुंच जाएंगे। नाव के जरिए पीएम मोदी संगम नोज पहुंचेंगे और सुबह 11 बजे संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे। गंगा स्नान और पूजा के बाद प्रधानमंत्री सेक्टर 6 में बनाए गए स्टेट पवेलियन का अवलोकन करेंगे और वहां से नेत्र कुंभ कार्यक्रम के लिए जाएंगे। नेत्र कुंभ प्रधानमंत्री के दौरे का मुख्य कार्यक्रम है।

READ MORE : मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू : भाजपा और सपा में सीधी टक्कर, 3 लाख 70 हजार मतदाता चुनेंगे विधायक

नेत्र कुंभ कार्यक्रम में होंगे शामिल

इस दौरान पीएम मोदी साधु-संन्यासियों से भी मुलाकात कर सकते है। साथ ही मेला क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था का भी निरीक्षण करेंगे और किसी प्रकार की खामी पाए जाने पर समाधान के लिए निर्देंश देंगे। दोपहर 12:30 बजे प्रधानमंत्री प्रयागराज से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। हालांकि, इससे पहले जानकारी सामने आई थी कि पीएम मोदी का 5 फरवरी का दौरा रद्द हो सकता है, लेकिन उन खबरों पर अब पूरी तरह से विराम लग गया है।

READ MORE : Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 5 February : श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन

महाकुंभ में इस बार 45 करोड़ श्रद्धालुओं के पवित्र संगम में स्नान करने का अनुमान है। हर 12 साल बाद लगने वाले इस कुंभ में 144 साल बाद खास संयोग बन रहा है, क्योंकि अब तक 12 कुंभ पूरे हो चुके हैं। इसी वजह से इसे महाकुंभ कहा जा रहा है और इसमें आने वाला श्रद्धालुओं की संख्या पहले के किसी भी कुंभ से ज्यादा है। ऐसे में कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की गिनती के लिए यूपी सरकार ने हाईटेक उपकरणों का सहारा लिया है और इस बार AI बेस्ड कैमरे की मदद से लोगों की गिनती की जा रही है।