बारां. राजस्थान के बारां जिले में अवैध खनन को लेकर सियासत तेज हो गई है. यहां भाजपा के दो विधायक एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. छबड़ा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने विधानसभा में अवैध खनन के मामले को उठाते हुए राज्य सरकार पर सवाल उठाए थे. इसके अगले ही दिन, अंता विधायक कंवरलाल मीणा ने सिंघवी के आरोपों का करारा जवाब देते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं.

सिंघवी का आरोप

सिंघवी ने कहा था कि प्रशासन की मिलीभगत के बिना इतने बड़े पैमाने पर अवैध खनन संभव नहीं है. उन्होंने चेतावनी दी कि अवैध खनन के कारण पर्यावरण और लोगों का जीवन खतरे में पड़ सकता है. इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि जिले में गिरोह सक्रिय हो गए हैं और सरकार को इन पर काबू पाने के लिए एक ठोस योजना बनानी चाहिए.

कंवरलाल मीणा का पलटवार

वहीं, कंवरलाल मीणा ने मंगलवार को एक वीडियो जारी कर सिंघवी पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि सिंघवी ने बारां तहसील, किशनगंज और अंता में अवैध खनन होने का आरोप लगाया, लेकिन छबड़ा और छीपाबड़ौद का नाम नहीं लिया. मीणा ने यह भी सवाल किया कि यदि अवैध खनन इतने बड़े पैमाने पर हो रहा था, तो पिछले 5 वर्षों में सिंघवी ने इस मुद्दे पर चुप्पी क्यों साध रखी थी, जबकि वह खुद सरकार में विपक्षी विधायक थे और पूर्व मंत्री ने खुलेआम खनन करवाया.