Delhi Vidhan Sabha Chunav Voting LIVE: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections 2025) के लिए वोटिंग जारी है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें लगी हुई है। इस बीच उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ ने अपनी पत्नी के साथ लाइन में लगकर वोटिंग की। वहीं भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजीव खन्ना, पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त और भारतीय कवि व लेखक सुरेंद्र शर्मा ने भी वोट डाला हैं। राजधानी की 70 सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी।

मतदान महा दान है- उपराष्ट्रपति

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और उनकी पत्नी सुदेश धनखड़ ने नॉर्थ एवेन्यू स्थित सीपीडब्ल्यूडी सर्विस सेंटर केंद्र पहुंचे। जहां उन्होंने लाइन में लगकर अपना वोट डाला। इस दौरान उन्होंने कहा कि मतदान महान दान है। प्रजातंत्र का आधार है और मतदान सब अधिकारों की जननी है। इससे सर्वोपरी कोई अधिकार नहीं है। प्रजातंत्र का महत्व है कि हर व्यक्ति अपना मतदान विवेकपूर्ण तरीके से, स्वतंत्रता से देश के लिए करे। इसी से प्रजातंत्र फलता-फूलता है और विकसित होता है। भारतवर्ष दुनिया के सामने एक मिसाल है। जहां सत्ता परिवर्तन या सत्ता का स्थायित्व मतदान से ही जाहिर होता है, सभी मतदान करें, यही मेरी कामना है।

ये भी पढ़ें: Delhi Election Voting 2025: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, LG वीके सक्सेना, EC प्रमुख राजीव कुमार, CM आतिशी, केंद्रीय मंत्री जयशंकर, AAP सांसद स्वाति ने किया मतदान, जानें क्या कुछ कहा

CJI और पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ने की वोटिंग

भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एवं लोकपाल सदस्य सुशील चंद्रा ने भी वोटिंग की। सुशील चंद्रा ने कहा कि बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है। मैं दिल्ली की जनता से अपील करूंगा कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। जब भी कोई पार्टी चुनाव आयोग के पास आती है, तो चुनाव आयोग हर पार्टी की बात सुनता है, अगर MCC का उल्लंघन होता है, तो तुरंत कार्रवाई की जाती है। चुनाव आयोग किसी भी याचिका पर चुप नहीं बैठता।

भारतीय कवि बोले- वोट नहीं देना अपराध

भारतीय कवि और लेखक सुरेंद्र शर्मा ने मतदान करने के बाद कहा कि अगर हम वोट नहीं देते हैं तो हम अपराध करते हैं। जब देश के भविष्य की बात आती है तो हम घर में क्यों बैठ जाते हैं? मैं समझता हूं कि वोट न देने वाले लोगों को अपराध की श्रेणी में डाला जाए ताकि हर व्यक्ति अपने और अपने देश के भविष्य की बात कह सके।

ये भी पढ़ें: Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली चुनाव में किस सीट पर कौन उम्मीदवार ? यहां देखिए AAP, बीजेपी और कांग्रेस की पूरी सूची…

शांतिपूर्व चल रहा मतदान- दक्षिण पूर्व DCP

दक्षिण पूर्व DCP रवि कुमार सिंह ने बताया कि अर्धसैनिक बलों की 24 कंपनियां तैनात हैं। लगातार पैदल गश्त जारी है, मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है, स्थिति सामान्य है। वहीं AAP विधायक और उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान के खिलाफ FIR पर उन्होंने कहा कि हमें शिकायत मिली थी कि MCC का उल्लंघन किया गया है। जब हमने इसकी जांच की तो शिकायत सही पाई गई। इसके बाद कार्रवाई की गई और FIR दर्ज की गई।