संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा में आज सुबह दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहां पटरी पार करते समय एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना लगते ही जीआरपी के जवान मौके पर पहुंचे। और शव कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की।
सुबह 9:00 बजे के आसपास की घटना बताई जा रही है। जहां रेलवे पटरी पार करते समय एक युवक तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी के जवान मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया। मृतक के पास कोई दस्तावेज नहीं मिले हैं।
फिलहाल जीआरपी ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है। जहां शव को मर्चुरी में रखा जाएगा। पुलिस मृतक के परिजनों की तलाश में जुटी है। जीआरपी अधिकारी सुनील चौहान ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 50 वर्ष के आसपास है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें