पंजाब के बठिंडा से बड़ी खबर सामने आई है कि बठिंडा में आम आदमी पार्टी के पदमजीत मेहता को मेयर चुना गया है। जो पी.सी.ए. अमरजीत मेहता के बेटे हैं। इस जीत के बाद खुशी की का माहौल देखने को मिल रहा है। ढोल और बाजे के साथ कार्यकर्ता खुशी मनातें नजर आ रहे हैं।
बता दें कि पंजाब में यह सबसे नौजवान मेयर बने हैं। काफी मेहनत के बाद उन्हें यह जीत मिली है। इस दौरान पदमजीत मेहता ने भी अपनी खुशी व्यक्त करते हुए जनता और पार्टी का शुक्रिया अदा किया है।

मेयर चुने जानने के बाद पर बधाई देने वालों का तांता लग गया है। बता दें कि बठिंडा नगर निगम में कुल 50 काउंसलर थे। मेयर के चुनाव के लिए 26 का आंकड़ा पार करना था लेकिन पदमजीत को 35 वोटें पड़ीं। गौरतलब है कि इससे पहले भी जालंधर, अमृतसर, लुधियाना, फगवाड़ व पटियाला में भी आप ने बाजी मारी है।
- भुवनेश्वर : राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर राजनीति, कानून मंत्री की प्रतिक्रिया
- जनसंपर्क दिवस पर ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और जनसंपर्क की भूमिका’ पर परिचर्चा, डीजी सूचना बंशीधर तिवारी बोले- AI के दौर में भी मानवता को बनाए रखना जरूरी
- ‘घोर कलयुग है रे बाबा’, नाबालिग लड़के को बंधक बनाकर मिटाई जिस्म की भूख, फिर जो किया…
- Rajasthan Weather Update: हीटवेव के साथ आंधी-बारिश का अलर्ट, तापमान 45 डिग्री तक पहुंचेगा
- Suswagatam Khushamadeed का टीजर आउट, रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगे Isabelle Kaif और Pulkit Samrat …