गाजियाबाद. एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां शादी के 1 साल बीत जाने के बाद भी दूल्हा और दुल्हन ने सुहागरात नहीं मनाई. जिसके बाद नवविवाहिता ने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए तलाक कोर्ट में अर्जी लगाई है. पूरा मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.

इसे भी पढ़ें- 2 कश के लिए ऐसा कांड! आधी रात 2 लड़कों ने मांगा सिगरेट-गुटका, दुकानदार ने देने से मना किया तो…

बता दें कि 2021 में एक युवक और युवती की शादी हुई थी. शादी के 1 साल बीत जाने के बाद भी उसके पति ने उसके साथ सुहागरात मनाना तो दूर बात तक नहीं की. 1 साल तक नवविवाहिता ने सारी चीजें देखी और फिर अपने मायके चली गई. पिछले 2 साल से वह मायके में ही रह रही है. अब उसने शादी तोड़ने का फैसला लेते हुए कोर्ट में पति से तलाक की अर्जी लगाई है.

इसे भी पढ़ें- हैलो! मैं IPS बोल रहा हूं… अफसर को अफसर बनकर 17 दिन तक किया डिजिटल अरेस्ट, डराकर ऐंठे 78 लाख से अधिक रुपए, जानिए ठगी की पूरी वारदात…

पीड़िता का आरोप है कि पति का अवैध संबंध है. यही वजह है कि वह उससे बात तक नहीं करता और न ही उसके साथ संबंध बनाता है. हालांकि, पीड़िता का कहना है कि ससुराल वाले सब उससे अच्छे से पेश आते हैं. केवल पति का ही बर्ताव अच्छा नहीं है. वहीं पति की हरकतों की जानकरी जब ससुराल वालों को दी तो उनका कहना था कि कुछ दिन समय दो उसको वह सुधर जाएगा. लेकिन 1 साल तक उसमें सुधार नहीं आया. जिसके बाद उसने अलग होने का फैसला लिया.